Class 12 Ag Chemistry के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Agriculture Chemistry Part 5


                         PART 5


प्रश्न 171. ऐसिटिलीन को रक्त-तप्त नली से प्रवाहित करने

पर मिलता है-(2015)

(i) बेंजीन 

(ii) फीनोल

(iii) एथेनॉल 

(iv) ऐथेन



उत्तर : (i) बेंजीन ।



प्रश्न 172. निम्न में से कौन-सा एल्काइन है ?


(i) C2H6 

(ii) C2H2 

(iii) C2H4 

(iv) C5H12 



उत्तर : (ii) C2H2



प्रश्न  173. कैल्सियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया से बनता है

 (2014) 

(i) C2H6 

(ii) C2H4 

(iii) CaCO3 

(iv) C2H2

 


उत्तर : (iv) C2H2



प्रश्न 174. निम्न में से कौन एल्काइन का सामान्य सूत्र है?

(i) Cn H2n+2 

(ii) Cn H2n

(iii) Cn H2n-2

(iv) Cn H2n+1


उत्तर : (iii) Cn H2n-2



प्रश्न 175. प्राथमिक ऐल्कोहॉल का सामान्य सूत्र है-

(i) RCH2OH

       R__ 

           CHOH

(ii)   R__


       R___ 

 (iii) R___ COH

       R___


       R__   ___OH

(iv)   R__ C ___OH



उत्तर : (i) RCH2OH


प्रश्न 176 . एथिल ऐमीन पर HNO2 की अभिक्रिया से प्राप्त होगा-

(i) C2H5NO2                  

(ii) NH3

(iii) C2H5OH

(iv) CH3OH


उत्तर : (iii) C2H5OH


प्रश्न 177 . किण्वन द्वारा किस ऐल्कोहॉल का औद्योगिक निर्माण होता है-

(i) प्रोपेनॉल 

(ii) एथेनॉल 

(iii) मेथेनॉल

(iv) ग्लिसरॉल



उत्तर : (ii) एथेनॉल।



प्रश्न 178 . एथिलीन से एथिल ऐल्कोहॉल निम्न प्रकार से बनाया जा सकता है-

(i) किण्वन करके

(ii) HNO3 द्वारा ऑक्सीकृत करके

(iii) क्षारीय KMnO4 द्वारा ऑक्सीकृत करके

(iv) H2SO4 में अवशोषित करने के बाद जल अपघटन करके



उत्तर : (iv) H2SO4 में अवशोषित करने के बाद जल अपघटन करके।






प्रश्न 179. ग्लिसरॉल के निर्जलीकरण पर प्राप्त होता है-

(i) ऐसीटोन

(ii) ऐथिल एल्कोहॉल

(iii) एक्रोलिन

(iv) ऐलिल एल्कोहॉल



उत्तर : (iii) एक्रोलिन।



प्रश्न 180. ग्लिसरॉल तथा ऑक्सैलिक अम्ल को 110°C

पर गर्म करने पर प्राप्त होता है-

(i) CO तथा CO2

(ii) फॉर्मिक अम्ल

(iii) ऐलिल ऐल्कोहॉल

(iv) इनमें से कोई नहीं



उत्तर : (ii) फॉर्मिक अम्ल ।



प्रश्न 181. जब ग्लिसरॉल को सान्द्र H2SO4तथा सान्द्र HNO3 के साथ

अभिकृत किया जाता है तो प्राप्त होता है- 

(i) एक्रोलिन

(ii) ग्लिसरॉल मोनो नाइट्रेट 

(iii) ग्लिसरॉल डाइ नाइट्रेट 

(iv) ग्लिसरॉल ट्राइ नाइट्रेट



उत्तर : (iv) ग्लिसरॉल ट्राइ नाइट्रेट ।



प्रश्न 182. विस्फोटक नाइट्रो ग्लिसरीन है-

(i) एक साबुन

(ii) एक एस्टर

(iii) एक लवण

(iv) एक जटिल यौगिक



उत्तर : (ii) एक एस्टर।





प्रश्न 183. एक ऐल्डिहाइड ऑक्सीकरण पर देता है-

(i) एक ईथर

(ii) एक कार्बोक्सिलिक अम्ल

(iii) एक ऐल्कोहॉल

(iv) इनमें से कोई नहीं



उत्तर : (ii) एक कार्बोक्सिलिक अम्ल ।



 प्रश्न 184. फार्मेलिन इसका जलीय विलयन है-

(i) फार्मेल्डिहाइड

(ii) ऐसेट-ऐल्डिहाइड

(iii) एथिल ऐल्कोहॉल

(iv) मेसेटिलीन



उत्तर : (i) फार्मेल्डिहाइड ।



प्रश्न 185 . जब ऐसेटेल्डिहाइड को फेहलिंग विलयन के साथ गर्म किया

जाता है तो इसका अवक्षेप प्राप्त होता है- 

(i) Cu 

(ii) CuO

(iii) Cu2O

(iv) Cu तथा Cu2O



उत्तर : (iii) Cu2O



 प्रश्न 186. आइसोप्रोपिल ऐल्कोहॉल के ऑक्सीकरण पर प्राप्त होता है-

(i) एथिलीन 

(ii) फार्मेल्डिहाइड

(iii) ईथर

(iv) ऐसीटोन



उत्तर : (iv) ऐसीटोन।



प्रश्न 187. प्रत्येक ऐल्डिहाइड और कीटोन में उपस्थित होता है-

(i) – CHO

(ii) – OH

(iii) >C = O

(iv) – COOH


उत्तर : (i) -CHO



प्रश्न 188. सिरके में कौन-सा अम्ल होता है-

(i) लैक्टिक अम्ल

(ii) ऐसीटिक अम्ल

(iii) टार्टरिक अम्ल

(iv) ब्यूटरिक अम्ल



उत्तर : (ii) ऐसीटिक अम्ल ।



प्रश्न 189. गन्ने की शक्कर सान्द्र HNO3 के साथ गर्म करने पर देती है-

(i) ऑक्सैलिक अम्ल

(ii) ऐसीटिक अम्ल

(iii) CO तथा CO2

(iv) कार्बनिक अम्ल



उत्तर : (i) ऑक्सैलिक अम्ल ।



प्रश्न 190. मेथिल ऐमीन HNO2 से अभिक्रिया करके देता है-

(i) मेथिल ऐल्कोहॉल

(ii) एथिल ऐल्कोहॉल

(iii) मेथेन

(iv) मेथिल नाइट्रेट



उत्तर : (i) मेथिल ऐल्कोहॉल।



प्रश्न 191. मेथिल सायनाइड के अपचयन पर प्राप्त होता है-

(i) ऐसेटेमाइड

(ii) मेथिल ऐमीन

(iii) एथिल ऐमीन

(iv) डाइमेथिल ऐमीन



उत्तर : (iii) एथिल ऐमीन।



प्रश्न 192. यूरिया का सूत्र है-


          OH

(i) O = C<

          OH

           NH2

(ii) O = C<

           OH


            NH2

(iii) O = C<

            NH2


(iv) NH2CONCONH2


                          NH2

उत्तर : (i) O = C<

                           NH2


प्रश्न 193. तेल तथा वसा इसके मिश्रण होते हैं-

(i) ऊँचे अम्लों के एस्टर

(ii) ऊँचे ऐल्कोहॉल

(iii) ऊँचे अम्ल

(iv) निम्न अम्लों के एस्टर



उत्तर : (i) ऊँचे अम्लों के एस्टर।



प्रश्न 194. जब तेल तथा वसा को क्षारों से अभिकृत करते हैं

तो यह अभिक्रिया कहलाती है-

(i) एस्टरीकरण

(ii) जल अपघट

(iii) हाइड्रोजनीकरण 

(iv) साबुनीकरण



उत्तर : (iv) साबुनीकरण ।



प्रश्न 195. साबुन बनने में यह होता है-

(i) बहुलीकरण 

(ii) एस्टरीकरण 

(iii) जल अपघटन 

(iv) साबुनीकरण



उत्तर : (iii) जल अपघटन।



प्रश्न 197. तेल से वनस्पति घी के निर्माण की क्रिया-

(i) जल-अपघटन

(ii) नाइट्रीकरण

(iii) विहाइड्रोजनीकरण 

(iv) हाइड्रोजनीकरण



उत्तर : (iv) हाइड्रोजनीकरण ।



प्रश्न 198. ग्लूकोस को फेहलिंग विलयन के साथ गर्म करने पर एक

अवक्षेप प्राप्त होता है जिसका रंग है-

(i) पीला 

(ii) काला

(iii) सफेद

(iv) लाल



उत्तर : (iv) लाल



प्रश्न 199. स्टार्च इसकी थोड़ी सी मात्रा की पहचान में काम आता है-

(i) जलीय विलयन में आयोडीन 

(ii) रक्त में प्रोटीन

(iii) जलीय विलयन के ग्लूकोस

(iv) इनमें से कोई नहीं



उत्तर : (i) जलीय विलयन में आयोडीन ।



प्रश्न 200. ग्लूकोस या फ्रक्टोस इसकी उपस्थिति में एथिल ऐल्कोहॉल में

परिवर्तित होता है-

(i) इन्वर्टेज

(ii) जाइमेज

(iii) मालटेज

(iv) डाइस्टेज



उत्तर : (ii) जाइमेज।



प्रश्न 201. स्टार्च के जल अपघटन के अन्त में प्राप्त होता है-

(i) गन्ने की शक्कर 

(ii) फ्रक्टोस 

(iii) ग्लूकोस

(iv) इनमें से कोई नहीं



उत्तर : (iii) ग्लूकोस ।



प्रश्न 202. सोडियम बेन्जोएट तथा सोडा लाइम का मिश्रण

गर्म करने पर प्राप्त होता है-

(i) एथेन

(ii) एथिल एल्कोहॉल

(iii) बेन्जीन

(iv) इनमें से कोई नहीं



उत्तर : (iii) बेन्जीन ।



प्रश्न 203. एरोमैटिक यौगिक है-

(i) मेथेनॉल

(ii) एथेनॉल

(iii) प्रोपेनॉल

(iv) फिनोल



उत्तर : (iv) फिनोल ।



प्रश्न 204. बेन्जीन H2SO4 से तभी अभिक्रिया करता है जब अम्ल होता

 है-

(i) सान्द्र तथा गर्म

(ii) तनु तथा ठंडा

(iii) तनु तथा गर्म

(iv) HNO3 से मिश्रित


 

उत्तर : (i) सान्द्र तथा गर्म।



प्रश्न 205. जब फिनोल को जस्ते के चूर्ण के साथ गर्म किया जाता है,

तो प्राप्त होता है-

(i) बेन्जोइक अम्ल

(ii) टालूईन

(iii) CO तथा CO2

(iv) बेन्जीन



उत्तर : (iv) बेन्जीन



प्रश्न 206. कौन-सी अभिक्रिया होती है जब बेन्जीन की क्रिया 

सान्द्र H2SO4 तथा सान्द्र HNO3 के मिश्रण से कराई जाती है-

(i) नाइट्रीकरण

(ii) सल्फोनीकरण

(iii) हैलोजनीकरण

(iv) निर्जलीकरण



उत्तर : (i) नाइट्रीकरण ।


edc

प्रश्न 207. रसायन विज्ञान के जनक का नाम है-

(i) लेवोसिए

(ii) डाल्टन

(iii) जेम्स चैडविक

(iv) आइन्स्टीन


उत्तर : (i) लेवोसिए।



प्रश्न 208. लोहे पर जंग लगना है-

(i) भौतिक परिवर्तन

(ii) रासायनिक परिवर्तन

(iii) भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन

(iv) जल अपघटन


उत्तर : (ii) रासायनिक परिवर्तन।


प्रश्न 209. बर्फ का पिघलना है-

(i) भौतिक परिवर्तन

(ii) रासायनिक परिवर्तन

(iii) जल अपघटन

(iv) इनमें से कोई नहीं।


उत्तर : (i) भौतिक परिवर्तन।


प्रश्न 210. NaCl को जल में घोलना है- 

(i) भौतिक परिवर्तन

(ii) भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन

(iii) रासायनिक परिवर्तन

(iv) इनमें से कोई नहीं।


उत्तर : (ii) भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन।


प्रश्न 211. किसी फल का पकना है-

(i) भौतिक परिवर्तन

(ii) भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन

(iii) रासायनिक परिवर्तन

(iv) इनमें से कोई नहीं।


उत्तर : (iii) रासायनिक परिवर्तन।






प्रश्न 212. सभी स्रोतों से प्राप्त जल में H तथा 0 का भारात्मक अनुपात

सदैव 1 : 8 होता है। यह पुष्टि करता है- 

(i) द्रव्य के अविनाशिता का नियम

(ii) स्थिर अनुपात का नियम

(iii) गुणित अनुपात का नियम

(iv) व्युत्क्रम अनुपात का नियम


उत्तर : (ii) स्थिर अनुपात का नियम।


प्रश्न 213. रासायनिक यौगिकों में अवयवी तत्व भार के अनुसार सदा

एक ही अनुपात में रहते हैं। यह है-

(i) द्रव्य संरक्षण का नियम

(ii) स्थिर अनुपात का नियम 

(iii) गुणित अनुपात का नियम

(iv) तुल्य अनुपात का नियम



उत्तर : (ii) स्थिर अनुपात का नियम।


प्रश्न 214. सल्फर और ऑक्सीजन आपस में संयोग करके दो यौगिक

SO2,तथा SO3,बनाते हैं। इन आंकड़ों से रासायनिक संयोग के किस

नियम की पुष्टि होती है-

(i) स्थिर अनुपात का नियम

(ii) गुणित अनुपात का नियम

(iii) द्रव्य संरक्षण का नियम

(iv) गेलूसाक का गैसीय आयतन का नियम


उत्तर : (ii) गुणित अनुपात का नियम।



प्रश्न 215. सोडियम के Cl35 तथा Cl37 के संयोग से सोडियम

क्लोराइड के दो नमूने प्राप्त होते हैं। इन आँकड़ों से रासायनिक संयोग

के किस नियम की पुष्टि होती है-

(i) स्थिर अनुपात का नियम

(ii) द्रव्य संरक्षण का नियम 

(iii) गुणित अनुपात का नियम

(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं


उत्तर : (iv) उपरोक्त में से कोई नहीं।



प्रश्न 216. डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त के अनुसार द्रव्य अत्यन्त छोटे

छोटे कणों से मिलकर बना है जिन्हें-

(i) अणु कहते हैं 

(ii) परमाणु कहते हैं 

(iii) यौगिक कहते हैं

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (ii) परमाणु कहते हैं


प्रश्न 217. सोडियम है-

(i) एक परमाणु .

(ii) एक अणु

(iii) परमाणु तथा अणु

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (i) एक परमाणु



प्रश्न 218. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक 18 तथा परमाणु भार 40

है तत्व के परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या  होगी


(i) 18

(ii) 40

(iii) 20

(iv) 22


उत्तर : (iv) 22

 

प्रश्न 219. परमाणु के नाभिक में स्थित प्रोटॉनों तथा न्यट्रॉनों का योग 

कहलाता है-

(1) परमाणु भार

(ii) अणु भार

(iii) तुल्यांकी भार 

(iv) परमाणु संख्या


उत्तर : (i) परमाणु भार ।






प्रश्न 220. एक तत्व 'X' का परमाणु क्रमांक 12 है। इसके X2+ में

इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी-

(i) 14. 

(ii) 10

(iii) 12 

(iv) 2


उत्तर : (ii) 10


प्रश्न 221. Cl- आयन के बाहरी कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी

 [क्लोरीन की परमाणु संख्या 17 है ]

(i) 8 

(ii) 17

(iii) 18

(iv) 7


उत्तर : (i) 8

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ