Class 12 Ag Chemistry के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Agriculture Chemistry Part 3

 



प्रश्न 91. सान्द्र HNO3 लोहे से अभिक्रिया करके देता है-

(i) फेरिक ऑक्साइड

(ii) फेरस नाइट्रेट

(iii) फेरिक नाइट्रेट

(iv) लोहे को निष्क्रिय

उत्तर : (iv) लोहे को निष्क्रिय।



प्रश्न 92. शक्कर सान्द्र HNO3 से अभिक्रिया करके बनाती है-

(i) CO2 तथा H2O

(ii) आक्सैलिक अम्ल

(iii) CO तथा H2O

(iv) कार्बनिक अम्ल      

उत्तर : (ii) आक्सैलिक अम्ल ।



प्रश्न 93. कार्बन निम्न में अपनी न्यूनतम ऑक्सीकरण अवस्था में है-

(i) CH4 

(ii) CCl4

(iii) CO

(iv) CF4    

    


  उत्तर : (i) CH4      



प्रश्न 94. निम्न में कार्बन का कौन-सा रूप शक्कर 

व्यवसाय में प्रयुक्त होता है-

(i) ग्रेफाइट

(ii) वुड चारकोल.

(iii) लैम्प ब्लैक

(iv) सक्रिय चारकोल   


  उत्तर : (iv) सक्रिय चारकोल।



प्रश्न 95. निम्न पदार्थों में केवल एक तत्व है-

(i) हीरा

(ii) काँच

(iii) रेत

(iv) चूने का पत्थर      


 उत्तर : (i) हीरा। उत्तर



प्रश्न 96. निम्नलिखित में कार्बन का कौन-सा अपररूप

नहीं है ? 

(i) हीरा

(ii) ग्रेफाइट

(iii) चारकोल

(iv) ग्रेनाइट            


   उत्तर : (iv) ग्रेनाइट |   



प्रश्न 97. CO2 लाल-तप्त कोक में से गुजारने पर यह अपचयित हो

 जाती है-

(i) CO में

(ii) O2 में

(iii) H2O में       ।                

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (i) CO मेंउत्तर 



प्रश्न 98. प्रयोगशाला में CO2 बनायी जाती है-

(i) संगमरमर पर सान्द्र HCl से 

(ii)संगमरमर पर तनु HNO3 से

(iii)संगमरमर पर तनु HCl से 

(iv)संगमरमर पर सान्द्र H2SO4 से

 उत्तर : (iii) संगमरमर पर तनु HCl से ।



प्रश्न 99. Mg, CO2 में जल कर देती है-

(i) CO तथा Mg

(ii) MgO तथा C

(iii) MgCO3

(iv) कोई प्रभाव नहीं      


 उत्तर : (ii) MgO तथा C



प्रश्न 100. P4 है- (2020)

(i) तत्व

(ii) यौगिक

(iii) मूलक

(iv) मिश्रण            


उत्तर : (ii) यौगिक।



प्रश्न 101. दियासलाई उद्योग में प्रयुक्त होता है-

(i) सल्फर

(ii) कार्बन

(iii) फॉस्फोरस

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (iii) फॉस्फोरस ।



प्रश्न 102. फॉस्फीन प्राप्त की जाती है- 

(i) फॉस्फोरस तथा कास्टिक सोडा से 

(ii) कार्बन तथा कास्टिक सोडा से 

(iii) सल्फर तथा कास्टिक सोडा से 

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (i) फॉस्फोरस तथा कास्टिक सोडा से।



प्रश्न 103. फॉस्फोरस का रासायनिक सूत्र है-

(i) P

(ii) P2

(iii) P3

(iv) P4


उत्तर : (iv) P4



प्रश्न 104. H3PO4 को 360°C ताप पर गर्म करने से प्राप्त


होता है-(2023)

(i) H3PO3

(ii) H3PO2

(iii) HPO3

(iv) P2O5


उत्तर : (iv) P2O5



प्रश्न 105. गंधक के निम्नलिखित अपररूप हैं-

(i) 1

(ii) 2

(iii) 5

(iv) 3


उत्तर : (iii) 5



प्रश्न 106. गैलेना है-

(i) CuFeS2

(ii) ZnS

(iii) PbS

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (iii) PbS



प्रश्न 107. गंधक है ऊष्मा तथा विद्युत का-

(i) सुचालक

(ii) कुचालक

(iii) उत्प्रेरक

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (ii) कुचालक ।



प्रश्न 108. रक्त को शुद्ध करने में प्रयोग होता है-

(i) सोडियम

(ii) लोहा

(iii) गंधक

(iv) पोटैशियम


उत्तर : (iii) गंधक।



प्रश्न 109. SO2 क्लोरीन से क्रिया करके बनाती है-

(i) SOCl2

(ii) SOCl3

(iii) SO2Cl2

(iv) SO2C13


उत्तर : (iii) SO2Cl2



प्रश्न 110. SO2 की विरंजन अभिक्रिया होती है-

(i) निर्जलीकरण से

(ii) जल अपघटन से

(iii) ऑक्सीकरण से

(iv) अपचयन से


उत्तर : (iv) अपचयन से।



प्रश्न  111. SO2 अम्लीय K2Cr2O7 विलयन में प्रवाहित

करने पर देता है-

(i) SO2 अपचयित हो जाती है

(ii) हरे रंग का Cr2 (SO4)3 बनता है

(iii) विलयन रंगहीन हो जाता है

(iv) विलयन नीला हो जाता है


उत्तर : (ii) हरे रंग का Cr2 (SO4)3 बनता है।



प्रश्न 112. सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन कहलाता है-

(i) सल्फ्यूरस अम्ल

(ii) सल्फ्यूरिक अम्ल 

(iii) पाइरो सल्फ्यूरिक अम्ल 

(iv) उपरोक्त में कोई नहीं


उत्तर : (i) सल्फ्यूरस अम्ल ।



प्रश्न 113. शक्कर की सान्द्र H2SO4 से अभिक्रिया पर

बनता है- (2014)

(i) ग्लूकोस तथा फ्रक्टोस

(ii) ग्लूकोस

(iii) कार्बन, जल तथा H2SO4

(iv) CO, गैस



उत्तर : (iii) कार्बन, जल तथा H2SO4



प्रश्न 114. जस्ते को सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ क्रिया कराने

पर प्राप्त गैस है-(2015)

(i) क्लोरीन

(ii) सल्फर डाइआक्साइड

(iii) हाइड्रोजन

(iv) ऑक्सीजन


उत्तर : (iii) हाइड्रोजन ।



प्रश्न 115. लेड कक्ष प्रक्रम द्वारा H2SO4 के निर्माण में NO के

 उत्प्रेरक रूप में होता है, क्योंकि-

(i) यह SO2 से अभिक्रिया करता है

(ii) यह SO3 से क्रिया करता है.

(iii) यह सीधा H2SO4 का निर्माण करता है

(iv) यह एक मध्यस्थ यौगिक बनाता है


उत्तर : (iv) यह एक मध्यस्थ यौगिक बनाता है।



प्रश्न 116. (क). SO3, सल्फ्यूरिक अम्ल में घुलकर बनाती है-

(i) H2S2O5

(ii) H2S2O8

(iii) H2S2O7

(iv) H2SO3


उत्तर : (iii) H2S2O7



प्रश्न 116. (ख). सल्फ्यूरिक अम्ल है- 

(i) एकक्षारकीय अम्ल

(ii) द्विक्षारकीय अम्ल

(iii) त्रिक्षारकीय अम्ल 

(iv) बहुक्षारकीय अम्ल



उत्तर : (ii) द्विक्षारकीय अम्ल ।



प्रश्न 117. NaCl तथा K2Cr2O7 के मिश्रण की सान्द्र H2SO4 से

 अभिक्रिया से बनता है-

(i) CrO2Cl

(ii) CrO2Cl2

(iii) CrOCl2

(iv) इनमें से कोई नहीं



उत्तर : (ii) CrO2Cl2



प्रश्न 118. क्लोरीन गैस को इससे शुष्क किया जाता है-

(i) सान्द्र H2SO4

(ii) NaOH

(iii) CaO

(iv) KOH


उत्तर : (i) सान्द्र H2SO4



प्रश्न 119. क्लोरीन की प्रकृति है-

(i) अम्लीय

(ii) क्षारीय

(iii) उदासीन

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (i) अम्लीय ।



प्रश्न 120. क्लोरीन वायु से है-

(i) हल्की

(ii) भारी

(iii) समान

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (iv) इनमें से कोई नहीं।



प्रश्न 121. जब गर्म और सान्द्र KOH विलयन में Cl2 गैस


प्रवाहित की जाती है तो यौगिक बनता है-

(i) KClO

(ii) KClO3

(iii) KClO2

(iv) KClO4


उत्तर : (ii) KClO3




प्रश्न 122. ठोस KMnO4 व सान्द्र HCl से क्रिया करने पर


उत्पादों में से एक है-

(i) MnO2

(ii) एक हल्की पीली गैस Cl2

(iii) एक लाल द्रव

(iv) HClO4



उत्तर : (ii) एक हल्की पीली गैस Cl2



प्रश्न 123. अम्लराज में सान्द्र HNO3 और सान्द्र HCl का


अनुपात होता है-

(i) 1:2

(ii) 2:3

(iii) 1:4

(iv) 1:3



उत्तर : (iv) 1:3    



प्रश्न 124. अमोनिया गैस HCl से अभिक्रिया करके बनाती है-

(i) NH4Cl

(ii)Cl2

(iii) N2

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (i) NH4Cl



प्रश्न 125. HCl गैस जल में है-

(i) अल्पविलेय

(ii) अविलेय

(iii) अत्यधिक विलेय

(iv) इनमें से कोई नहीं



उत्तर : (iii) अत्यधिक विलेय।



प्रश्न 126. सोडियम धातु को किसमें सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है-

(i) मिट्टी का तेल

(ii) बेन्जीन

(iii) ऐल्कोहॉल

(iv) इनमें से कोई नहीं


उत्तर : (iii) ऐल्कोहॉल।



प्रश्न 127. धावन सोडा में क्रिस्टलन जल के अणु हैं-

(i) 2

(ii) 4

(iii) 5

(iv) 10


उत्तर : (iv) 10



प्रश्न 128.  बेकिंग सोडा है-

(i) NaHCO3

(ii) K2CO3

(iii) Na2CO3

(iv) Na2SO 4


उत्तर : (i) NaHCO3



प्रश्न 129. खाने का सोडा है-

(i) पोटैशियम कार्बोनेट

(ii) सोडियम कार्बोनेट

(iii) सोडियम बाइकार्बोनेट

(iv) पोटैशियम बाइकार्बोनेट


उत्तर : (iii) सोडियम बाइकार्बोनेट ।



प्रश्न 130. पोटैशियम क्लोरेट और मैंगनीज डाइऑक्साइड


के मिश्रण को गर्म करने से गैस प्राप्त होती है-

(i) क्लोरीन

(ii) क्लोरीन और ऑक्सीजन दोनों ही

(iii) सल्फर डाइऑक्साइड

(iv) ऑक्सीजन



उत्तर : (iv) ऑक्सीजन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ