Class 10th Hindi हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर बोर्ड परीक्षा के लिए Part 1 Class 10th Hindi



                         

  Class 10th Hindi ( हिन्दी )  NCERT 

                  PART 1

                      


1. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2018]

(A) इलाचन्द्र जोशी एकांकीकार के रूप में प्रसिद्ध हैं।

(B) 'झूठा सच' के लेखक यशपाल हैं।

(C) 'दैनिकी' प्रसिद्ध कहानी-संग्रह है।

(D) राहुल सांकृत्यायन लब्धप्रतिष्ठ आलोचनाकार हैं।




2. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2018]

(A) जयशंकरप्रसाद एक आलोचक के रूप में प्रसिद्ध हैं।

(B) 'प्रेमचन्द अपने घर में' की लेखिका शिवरानी देवी हैं।

(C) रामचन्द्र शुक्ल की गणना श्रेष्ठ कवि के रूप में होती है।

(D) रांगेय राघव कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं।





3. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2018]

(A) श्यामसुन्दरदास प्रसिद्ध कवि हैं।

(B) 'तितली' जयशंकरप्रसाद का उपन्यास है।

(C) यशपाल निबन्धकार के रूप में प्रसिद्ध हैं।

(D) 'मिट्टी की ओर' रामचन्द्र शुक्ल का निबन्ध-संग्रह है।





4. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2018]

(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल एक सुप्रसिद्ध कवि हैं।

(B) 'ममता' जयशंकरप्रसाद का एक महाकाव्य है।

(C) 'गोदान' प्रेमचन्द का प्रसिद्ध उपन्यास है।

(D) 'झाँसी की रानी' के लेखक उपेन्द्रनाथ 'अश्क' हैं।




5. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2018, 22]

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी प्रसिद्ध एकांकी लेखक हैं।

(B) प्रभाकर माचवे भेंटवार्त्ताकार के रूप में प्रसिद्ध हैं।

(C) 'किन्नर देश में' के लेखक राहुल सांकृत्यायन हैं।

(D) जयप्रकाश भारती ऐतिहासिक उपन्यासकार के रूप में प्रसिद्ध हैं।





6. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2020] (A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल एक प्रख्यात नाटककार हैं। (B) रामविलास शर्मा उपन्यासकार के रूप में प्रसिद्ध हैं। (C) 'क्या भूलूँ क्या याद करूँ' कहानी विधा की रचना है। (D) 'अजन्ता' के लेखक डॉ० भगवतशरण उपाध्याय हैं।



7. निम्नलिखित में से कोई एक कथन सत्य है, उसे पहचानकर लिखिए- [2015, 22] (A) जैनेन्द्र कुमार मुख्यतः नाटककार हैं। (B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल निबन्ध, समालोचना और इतिहास-लेखन के लिए प्रसिद्ध हैं। (C) डॉ० हजारीप्रसाद द्विवेदी कवि एवं कहानीकार हैं। (D) 'गबन', 'रंगभूमि' जयशंकरप्रसादजी के उपन्यास हैं।



8. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2017] (A) रामचन्द्र शुक्ल महान् नाटककार के रूप में प्रसिद्ध हैं। (B) 'ममता' जयशंकरप्रसाद का प्रसिद्ध नाटक है। (C) 'भारतीय संस्कृति' निबन्ध के लेखक डॉ० राजेन्द्रप्रसाद हैं। (D) 'स्कन्दगुप्त' प्रेमचन्द का प्रसिद्ध उपन्यास है।




9. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2019] (A) जैनेन्द्र कुमार एक कवि के रूप में अधिक प्रसिद्ध हैं। (B) 'ममता' के लेखक रामधारीसिंह 'दिनकर' हैं। (C) जयप्रकाश भारती शुक्लयुग के कवि हैं। (D) 'प्रबन्ध-पारिजात' के लेखक पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हैं।


10. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2019] (A) रामविलास शर्मा कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। (B) रांगेय राघव ख्याति प्राप्त आलोचक हैं। (C) 'मेरी लद्दाख यात्रा' के लेखक रामचन्द्र शुक्ल हैं। (D) 'क्या भूलूँ क्या याद करूँ' 'आत्मकथा' विधा की रचना है।



11. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2019] (A) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद एक कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। (B) 'क्या लिखूँ?' के लेखक रामधारीसिंह 'दिनकर' हैं। (C) 'ध्रुवस्वामिनी' जयशंकरप्रसाद की रचना है। (D) मुंशी प्रेमचन्द एक समालोचक के रूप में प्रसिद्ध हैं।



12. निम्नलिखित में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2017]

(A) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी श्रेष्ठ संस्मरण लेखक हैं। (B) 'तारसप्तक' का सम्पादन सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन 'अज्ञेय' ने किया है। (C) 'गुनाहों का देवता' उपन्यास के लेखक प्रेमचन्द हैं। (D) गुलाबराय प्रसिद्ध कवि हैं।



13. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2019] (A) इलाचन्द्र जोशी प्रसिद्ध कवि हैं। (B) सेठ गोविन्ददास ख्याति प्राप्त एकांकीकार हैं। (C) चिरंजीत भेंटवार्त्ताकार के रूप में प्रसिद्ध हैं। (D) 'किन्नर देश में' के लेखक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल हैं।




14. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2017, 20] (A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल एक प्रसिद्ध निबन्धकार हैं। (B) डॉ० हजारीप्रसाद द्विवेदी एक महान् कहानीकार के रूप में प्रसिद्ध हैं। (C) जयशंकरप्रसाद एक प्रसिद्ध आलोचक हैं। (D) 'उर्वशी' के लेखक जयप्रकाश भारती हैं।



15. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- (A) डॉ० हजारीप्रसाद द्विवेदी नाटककार के रूप में प्रसिद्ध हैं। (B) 'अजातशत्रु' के लेखक उदयशंकर भट्ट हैं। (C) 'शेखर : एक जीवनी' अज्ञेय की कृति है। (D) राजेन्द्र यादव शुक्ल युग के प्रसिद्ध कहानीकार हैं।




16. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उस कथन को पहचानकर लिखिए- [2008, 19] (A) रामप्रसाद निरंजनी ने 'प्रेमसागर' ग्रन्थ लिखा था। (B) भारतेन्दु 'आधुनिक हिन्दी-साहित्य' के जनक थे। अथवा भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को हिन्दी गद्य-साहित्य का जनक माना जाता है। (C) 'कौशिक' ने श्रीरामचरितमानस महाकाव्य की रचना की। (D) पूर्णसिंह प्रसिद्ध कहानी-लेखक थे।



17. निम्नलिखित में से कोई एक कथन सत्य है, उसे पहचानकर लिखिए- [2008, 15, 19, 22] (A) 'हिमालय की पुकार' जयप्रकाश भारती का प्रसिद्ध नाटक है। (B) 'संस्कृति के चार अध्याय' 'दिनकरजी' का काव्य-संग्रह है। (C) 'गुनाहों का देवता' धर्मवीर भारती का उपन्यास है। अथवा 'गुनाहों का देवता' उपन्यास के लेखक डॉ० धर्मवीर भारती हैं। (D) 'पुनर्नवा' हजारीप्रसाद द्विवेदी का आलोचनात्मक ग्रन्थ है।



18. निम्नलिखित में कोई एक कथन सत्य है, उसे पहचानकर लिखिए- [2009, 22] (A) हरिभाऊ उपाध्याय ने 'विचारवीथि' पुस्तक लिखी है। (B) 'शिक्षा और संस्कृति' डॉ० राजेन्द्रप्रसाद की रचना है। (C) 'मेरे निबन्ध' के लेखक धर्मवीर भारती हैं। (D) गुलाबराय प्रसिद्ध कवि हैं।



19. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2017] (A) वृन्दावनलाल वर्मा लब्धप्रतिष्ठ कवि हैं। (B) 'बच्चन' प्रसिद्ध समालोचक हैं। (C) प्रकाशचन्द्र गुप्त ख्याति प्राप्त रिपोर्ताज लेखक हैं। (D) बनारसीदास चतुर्वेदी सशक्त व्यंग्य लेखक हैं।




20. राजस्थानी गद्य का प्रारम्भिक रूप कब से मिलता है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक]

(A) 11वीं शती के आस-पास

(B) 10वीं शती के आस-पास

(C) 12वीं शती के आस-पास

(D) 13वीं शती के आस-पास।



21. 'श्रृंगार रस मण्डन' के रचनाकार हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक)

(A) गोकुलनाथ

(B) विट्ठलनाथ ✔ 

(C) वल्लभाचार्य

 (D) चतुर्भुजदास।


 


22. 'राजनीति' ग्रन्थ का रचनाकाल है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक)

(A) 1801 ई०

(B) 1803 ई०

(C) 1800 ई०

(D) 1802 ई० । ✔ 




23. 'आइने अकबरी की भाषा वचनिका' किसकी रचना है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक ]

(A) नन्ददास

(B) वल्लभाचार्य

(C) हीरालाल ✔ 

(D) पं० रतनलाल ।



24. 'चौरासी वैष्णवन की वार्त्ता' की भाषा क्या है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक |

(A) खड़ीबोली गद्य

(B) अवधी गद्य

(C) मैथिली गद्य

(D) ब्रजभाषा गद्य । ✔ 



25. 'त्यागपत्र' के लेखक का नाम है- [2022]

(A) जैनेन्द्र कुमार ✔ 

(B) मुंशी प्रेमचन्द

(C) जयशंकरप्रसाद

(D) अमृतलाल नागर ।



26. 'जहाज का पंछी' किसकी कृति है- [2022]

(A) जयशंकरप्रसाद

(B) फणीश्वरनाथ 'रेणु'

(C) इलाचन्द्र जोशी  ✔

(D) भगवतीचरण वर्मा।




27. 'कलम का सिपाही' के रचनाकार हैं- [2022]

अथवा 'कलम का सिपाही' कृति है— [2023]

(A) प्रेमचन्द

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(C) अमृतराय  ✔ 

(D) हरिवंशराय 'बच्चन' ।


28. 'उसने कहा था' किस विधा की रचना है- [2022]

(A) उपन्यास

(B) यात्रावृत्त

(C) कहानी

(D) आलोचना।



29. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की रचना है-

(A) अशोक के फूल

(B) वनमाला

(C) चिन्तामणि

(D) विद्यासुन्दर ।



30. निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए- [2022, 024 ]

(A) 'हिन्दी-साहित्य का इतिहास' रामचन्द्र शुक्ल का निबन्ध-संग्रह है।

(B) 'आत्मदाह' चतुरसेन शास्त्री का कहानी-संग्रह है।

(C) 'झूठा-सच' यशपाल द्वारा लिखित प्रसिद्ध नाटक है।

(D) 'आकाशदीप' जयशंकरप्रसाद का प्रमुख कहानी-संग्रह है।




31. 'सरस्वती' किस युग की पत्रिका है

(A) भारतेन्दु युग

(B) छायावाद युग

(C) छायावादोत्तर युग

(D) द्विवेदी युग ।



32. 'स्मृति की रेखाएँ' कृति है-

(A) जैनेन्द्र कुमार की

(B) मोहन राकेश की

(C) महादेवी वर्मा की

(D) राय कृष्णदास की।



33. निम्नलिखित में से 'जीवनी' है-

(A) बसेरे से दूर

(B) अनामदास का पोथा

(C) कलम का सिपाही

(D) शाश्वती।




34. 'हंस' पत्रिका के सम्पादक हैं- [2024 HF]

(A) गुलाबराय

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) प्रेमचन्द

(D) धर्मवीर भारती।



35. निम्नलिखित में से पत्रिका नहीं है-

(A) सरस्वती

(B) इन्दु

(C) आनन्द कादम्बिनी

(D) भारत-दुर्दशा ।



36. 'रानी केतकी की कहानी' के रचनाकार हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक ]

(A) सदल मिश्र

(B) लल्लूलाल

(C) इंशा अल्ला खाँ

(D) सदासुखलाल ।



37. उपन्यास विधा पर आधारित रचना है-.

(A) स्कन्दगुप्त

(B) गोदान

(C) अशोक के फूल

(D) चिन्तामणि ।



38. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की प्रसिद्ध लेखन-विधा है-

(A) निबन्ध

(B) आलोचना

(C) साहित्य का इतिहास

(D) ये सभी।




39. रामचन्द्र शुक्ल की कहानी है—

(A) उसने कहा था

(B) दुलाईवाली

(C) ग्यारह वर्ष का समय

(D) इन्दुमती ।



40. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल किस युग के लेखक हैं- [2023]

(A) शुक्ल युग

(B) द्विवेदी युग

(C) शुक्लोत्तर युग

(D) भारतेन्दु युग।



41. 'अजातशत्रु' नाटक के नाटककार हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक ]

(A) महादेवी वर्मा

(B) रामकुमार वर्मा

(C) जयशंकरप्रसाद

(D) सुमित्रानन्दन पन्त।



42. 'कंकाल' के लेखक हैं- [2023]

(A) मुंशी प्रेमचन्द

(B) जयशंकरप्रसाद

(C) निराला

(D) रामचन्द्र शुक्ल ।



43. 'शुक्ल युग' की समयावधि है- [2023]

(A) सन् 1900 ई० से 1918 ई० तक

(B) सन् 1919 ई० से 1938 ई० तक

(C) सन् 1936 ई० से 1943 ई० तक

(D) सन् 1850 ई० से 1900 ई० तक।



44. 'चिन्तामणि' के रचयिता हैं- [2023]

(A) डॉ० रामकुमार वर्मा

(B) जयशंकरप्रसाद

(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

(D) प्रेमचन्द ।



45. 'कफन' कहानी के लेखक हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक ]

(A) जैनेन्द्र

(B) प्रेमचन्द

(C) जयशंकरप्रसाद

(D) शिवपूजन सहाय।



46. जयशंकरप्रसाद का नाटक नहीं है- [2023]

(A) ध्रुवस्वामिनी

(B) चन्द्रगुप्त

(C) लहरों के राजहंस

(D) स्कन्दगुप्त ।



47. 'शेखर : एक जीवनी' उपन्यास के लेखक हैं- [2023]

(A) धर्मवीर भारती

(B) प्रेमचन्द

(C) फणीश्वरनाथ 'रेणु'

(D) अज्ञेय ।



48. 'अपनी खबर' आत्मकथा है- [2023]

(A) पाण्डेय बेचन शर्मा 'उग्र' की

(B) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद की

(C) हरिवंशराय 'बच्चन' की

(D) श्यामसुन्दरदास की।



49. 'शुक्ल युग' का नामकरण किस विद्वान् के नाम पर किया गया है- [2023]

(A) वंशीधर शुक्ल

(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

(C) बैकुण्ठनाथ शुक्ल

(D) रामचरण शुक्ल ।



50. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है- [2023]

(A) 'गुनाहों के देवता' के रचनाकार मुंशी प्रेमचन्द हैं।

(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र आलोचना साहित्य के जनक माने जाते हैं।

(C) 'गेहूँ और गुलाब' निबन्ध के लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी हैं।

(D) 'ईर्ष्या, तू न गई मेरे मन से' निबन्ध के लेखक जयप्रकाश भारती हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ