1. प्रबन्ध काव्य के अन्तर्गत नहीं आता है-
(A) महाकाव्य
(B) खण्डकाव्य
(C) आख्यानक गीतियाँ
(D) मुक्तक काव्य । ✔
2. इनमें से महाकाव्य है-
(A) पद्मावत
(B) श्रीरामचरितमानस      
(C) साकेत
(D) ये सभी। ✔
3. महाकाव्य में कम-से-कम कितने सर्ग होते हैं-
(A) आठ ✔
(B) दस
(C) बारह
(D) पन्द्रह ।
4. खण्डकाव्य नहीं है-
(A) नहुष
(B) उर्वशी ✔
(C) पंचवटी
(D) हल्दीघाटी।
5. कविवर बिहारी की प्रमुख रचना है-
(A) गंगालहरी
(B) सतसई ✔
(C) रस मीमांसा
(D) वैदेही वनवास।
6. रीतिकाल का दूसरा नाम है-
(A) शृंगारकाल ✔
(B) भक्तिकाल
(C) व्याकरणकाल
(D) काव्यशास्त्रकाल ।
7. निम्नलिखित में से कौन-सा कवि सगुण भक्तिधारा से सम्बन्धित नहीं है—
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मीराबाई
(D) जायसी । ✔
8. निम्नलिखित में से भक्तिकाल का महाकाव्य है-
(A) साकेत
(B) श्रीरामचरितमानस ✔
(C) कामायनी
(D) पृथ्वीराज रासो।
9. भक्तिकाल की रचना है-
(A) साकेत
(B) विनयपत्रिका ✔
(C) लहर
(D) प्रेम माधुरी।
10. जायसी का पद्मावत किस भाषा में लिखा गया है-
(A) अवधी ✔
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ीबोली
(D) फारसी।
11. निम्नलिखित में से कौन 'ज्ञानाश्रयी शाखा' का कवि नहीं है-
(A) गोस्वामी तुलसीदास ✔
(B) नानक
(C) दादू
(D) कबीर।
12. महादेवी वर्मा कवयित्री हैं- [2023]
(A) द्विवेदी युग की
(B) प्रगतिवादी युग की
(C) छायावादी युग की ✔
(D) प्रयोगवादी युग की।
13.- 'कामायनी' महाकाव्य के रचयिता/रचनाकार हैं
(A) सुमित्रानन्दन पन्त
(B) निराला
(C) जयशंकरप्रसाद ✔
(D) धर्मवीर भारती।
14. 'तारसप्तक' काव्य के सम्पादक हैं-
अथवा 1943 ई० में प्रकाशित तारसप्तक का सम्पादन किसने किया—[2024 DG]
(A) विद्यानिवास मिश्र
(B) मुक्तिबोध
(C) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन 'अज्ञेय' ✔
(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी।
15. रीतिकाल के किस कवि ने वीर रस की रचना लिखी है-
अथवा रीतिकाल के वीर रस के प्रसिद्ध कवि हैं- [2023]
(A) घनानन्द
(B) भूषण ✔
(C) बिहारी
(D) सेनापति।*-
16. आधुनिक युग की मीरा हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक]
(A) महादेवी वर्मा ✔
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) सुमित्राकुमारी सिन्हा
(D) इसमें से कोई नहीं।
17. निम्नलिखित में से प्रयोगवादी कवि कौन हैं—
(A) भूषण
(B) बिहारी
(C) सुमित्रानन्दन पन्त
(D) अज्ञेय। ✔
18. छायावादी युग की रचना नहीं है-
(A) आँसू
(B) पल्लव
(C) साकेत ✔
(D) झरना।
19. किस कवि को राष्ट्रकवि का सम्मान प्राप्त हुआ है-
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(C) मैथिलीशरण गुप्त ✔
(D) 'अज्ञेय' ।
20. प्रयोगवादी काव्यधारा के कवि हैं-
अथवा प्रयोगवाद के कवि हैं- [2024HG]
(A) भूषण
(B) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन 'अज्ञेय' ✔
(C) सुमित्रानन्दन पन्त
(D) महादेवी वर्मा।
21. प्रगतिवादी कवि नहीं हैं-
(A) जयशंकरप्रसाद ✔
(B) सुमित्रानन्दन पन्त
(C) रामधारीसिंह 'दिनकर'
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'।
22. तारसप्तक प्रकाशित हुआ-
अथवा 'तारसप्तक' का प्रकाशन वर्ष है- 2023, 24 HF
(A) सन् 1940 ई०
(B) सन् 1943 ई० ✔
(C) सन् 1953 ई०
(D) सन् 1959 ई० ।
23. 'कनुप्रिया' के रचयिता हैं-
(A) भवानीप्रसाद मिश्र
(B) नरेश मेहता
(C) धर्मवीर भारती ✔
(D) गिरिजाकुमार माथुर ।
24. भवानीप्रसाद मिश्र की रचना है-
(A) ठण्डा लोहा
(B) सुनहले शैवाल
(C) धूप के धान
(D) गीत फरोश। ✔
25. अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' की रचना है-
(A) साकेत
(B) प्रियप्रवास ✔
(C) कविप्रिया
(D) शिला पंख चमकीले।
26. सूरदास भक्तिकाल की किस शाखा के कवि हैं-
(A) निर्गुण शाखा
(B) रामभक्ति शाखा
(C) कृष्णभक्ति शाखा ✔
(D) प्रेमाश्रयी शाखा।
27. सूरदास के गुरु थे-
(A) नरहरिदास
(B) विट्ठलनाथ
(C) रामानन्द
(D) वल्लभाचार्य। ✔
28. इनमें से कौन-सी पुस्तक सूरदास की नहीं है-
(A) सूरसागर
(B) साहित्य-लहरी
(C) सूरसारावली
(D) कृष्ण गीतावली। ✔
29. 'साहित्य-लहरी' में कितने दृष्टकूट पदों का संग्रह है-
(A) 118 पद ✔
(B) 1107 पद
(C) 218 पद
(D) 1200 पद।
30. सूरदास की एकमात्र प्रामाणिक कृति है-
(A) साहित्य-लहरी
(B) सूरसागर ✔
(C) सूरसारावली
(D) इनमें से कोई नहीं।
31. सूरदास की मृत्यु हुई-
(A) सन् 1578 ई० में
(B) सन् 1579 ई० में
(C) सन् 1583 ई० में ✔
(D) सन् 1593 ई० में।
32. 'प्रात होत बल कैं संग जैहौं, 'पंक्ति में बल का अर्थ है-
(A) बलराम ✔
(B) बलवान्
(C) बैल
(D) रस्सी के बल ।
33. 'ऊधौ मोहिं ब्रज बिसरत नाहीं' पंक्ति का वक्ता कौन है—
(A) राधा
(B) गोपियाँ
(C) यशोदा
(D) श्रीकृष्ण। ✔
34. 'सँदेसौ देवकी सौं कहियौ' में देवकी को सन्देशा कौन भेज रहा है-
(A) नन्द बाबा
(B) यशोदा मैया ✔
(C) राधिका
(D) ग्वाले।
35. 'निरगुन कौन देस कौ बासी?' यह प्रश्न किससे पूछा गया है-
(A) श्रीकृष्ण से
(B) बलराम से
(C) उद्धव से ✔
(D) राधा से।
36. तुलसीदास किस काल के कवि थे-
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल ✔
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिककाल।
37. तुलसीदास की भाषा है-
(A) खड़ीबोली और भोजपुरी
(B) अवधी और ब्रज ✔
(C) बुन्देली और बघेली
(D) हरियाणवी और कन्नौजी।
38. तुलसीदास किस काव्यधारा के प्रतिनिधि कवि हैं-
(A) कृष्ण काव्यधारा
(B) प्रेमाश्रयी काव्यधारा
(C) राम काव्यधारा ✔
(D) ज्ञानाश्रयी काव्यधारा ।
39. 'श्रीहारामचरितमानस' मकाव्य की भाषा है-
(A) ब्रज
(B) खड़ीबोली
(C) भोजपुरी
(D) अवधी । ✔
40. तुलसीदास की रचना है-
(A) विनयपत्रिका
(B) श्रीकृष्णगीतावली
(C) श्रीरामचरितमानस
(D) ये सभी। ✔
41. तुलसी की भक्ति है-
(A) दास्य भाव की ✔
(B) सख्यभाव की
(C) पत्यभाव की
(D) ये सभी।
42. आपकी पुस्तक का 'धनुष-भंग' प्रकरण 'श्रीरामचरितमानस' के किस काण्ड से उद्धृत है-
(A) अयोध्याकाण्ड से
(B) बालकाण्ड से ✔
(C) सुन्दरकाण्ड से
(D) किष्किन्धाकाण्ड से।
43. 'देखी बिपुल बिकल वैदेही' में कौन-सा छन्द है-
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) चौपाई ✔
(D) कुण्डलिया।
44. 'वन-पथ पर' कविता किस कृति से सम्बन्धित है-
(A) जानकीमंगल से
(B) पार्वतीमंगल से
(C) रामाज्ञा प्रश्न से
(D) कवितावली से। ✔
45. सीताजी का मन किस बात का स्मरण करके क्षोभ से भर गया -
(A) पिता के धनुष तोड़ने के प्रण का ✔
(B) राम की कोमलता का
(C) क्रोधी परशुराम का
(D) धनुष की कठोरता का।
46. रसखान किस काल के कवि थे-
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल ✔
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिककाल।
47. रसखान किस काव्यधारा के कवि हैं-
(A) राम काव्यधारा
(B) कृष्ण काव्यधारा ✔
(C) प्रेमाश्रयी काव्यधारा
(D) ज्ञानश्रयी काव्यधारा।
48. रसखान की भाषा है-
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा ✔
(C) बुन्देली
(D) कन्नौजी।
49. रसखान की रचना है-
(A) प्रेम माधुरी
(B) सुजान रसखान ✔
(C) प्रेम सरोवर
(D) प्रेम फुलवारी।
50. कवि रसखान पक्षी होकर रहना चाहते हैं-
(A) गोकुल गाँव में
(B) नन्द की गायों के मध्य
(C) गोवर्द्धन पर्वत पर
(D) यमुना-किनारे कदम्ब की डाली पर। ✔
51. गोपी के अनुसार सारा ब्रज बिक गया है-
(A) छाछ और माखन के बदले
(B) कृष्ण के हाथों ✔
(C) नन्द के गोधन के द्वारा
(D) यशोदा के आनन्द सुख द्वारा।
52. रसखान की गोपी के अनुसार कृष्ण किसके वश में हो गए हैं
(A) गौ-चारण के
(B) राधा के
(C) बाँसुरी के ✔
(D) माखन-रोटी के।
53. बिहारी ने किस राजा को उसकी अल्पवयस्क पत्नी के मोहजाल से
बाहर निकाला-
(A) जहाँगीर को
(B) शाहजहाँ को ✔
(C) जयसिंह को
(D) मानसिंह को।
54. 'गागर में सागर भरना' सूक्ति किस कवि के लिए प्रसिद्ध है-
(A) कबीर के लिए
(B) तुलसी के लिए
(C) सूरदास के लिए
(D) बिहारी के लिए। ✔
55. 'मेरी भव-बाधा हरौ' दोहे में बिहारी ने किसकी आराधना की है-
(A) राधा की ✔
(B) कृष्ण की
(C) निर्गुण ब्रह्म की
(D) सीता-राम की।
56. बिहारी की काव्य-शैली है-
(A) मुक्तक ✔
(B) प्रबन्ध
(C) खण्डकाव्य
(D) ये सभी।
57. पन्तजी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था-
(A) लोकायतन
(B) कला और बूढ़ा चाँद ✔
(C) वीणा
(D) चिदम्बरा ।
58. किस कवि का मूल नाम गुसाईं दत्त था-
(A) पन्त का ✔
(B) तुलसी का
(C) बिहारी का
(D) माखनलाल चतुर्वेदी का।
59. पन्तजी को किस रचना पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ-
(A) लोकायतन पर
(B) युगवाणी पर
(C) चिदम्बरा पर ✔
(D) अतिमा पर।
60. पन्तजी को किस उपाधि से विभूषित किया गया-
(A) पद्मभूषण से ✔
(B) भारतरत्न से
(C) राष्ट्रकवि से
(D) इन सभी से।
61. अरविन्द दर्शन से प्रभावित रचना है-
(A) स्वर्णकिरण
(B) स्वर्णधूलि
(C) उत्तरा
(D) ये सभी। ✔
62. 'छायावाद-काव्य' की एकमात्र कवयित्री हैं-
(A) महादेवी वर्मा ✔
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) मीराबाई
(D) इनमें से कोई नहीं।
63. 'दीपशिखा' काव्य संग्रह रचना है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023]
(A) पन्त की
(B) जयशंकरप्रसाद की
(C) महादेवी वर्मा की ✔
(D) निराला की।
64. महादेवी वर्मा को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ-
(A) नीहार
(B) यामा ✔
(C) दीपशिखा
(D) सप्तपर्णा ।
65. 'हे चिर महान्' के सम्बोधन से महादेवी वर्मा ने किसे सम्बोधित किया है-
(A) परिमल को
(B) हिमालय को ✔
(C) प्रत्येक साधक को
(D) प्रत्येक कारुणिक को।
66. 'हिमालय से' कविता किस काव्य-कृति में संकलित है-
(A) नीहार में
(B) यामा में
(C) हिमालय में
(D) सान्ध्यगीत में। ✔
67. निम्नलिखित में से खण्डकाव्य है-
(A) पथिक ✔
(B) लक्ष्मी
(C) प्रेमलोक
(D) ग्राम्य-गीत।
68. लोकगीतों का संग्रह है-
(A) ( कविता-कौमुद्री
(B) ग्राम्य-गीत ✔
(C) वीरांगना
(D) मानसी ।
69. रामनरेश त्रिपाठी ने स्थापना की थी-
(A) हिन्दी-मन्दिर की ✔
(B) हिन्दी- भवन की
(C) हिन्दी-सभा की
(D) हिंदी - मंच की
70. 'स्वदेश प्रेम' कविता रामनरेश त्रिपाठी के किस काव्य-संग्रह में संकलित है-
(A) मिलन से
(B) कविता-कौमुदी से
(C) पथिक से
(D) स्वप्न से। ✔
71. रामनरेश त्रिपाठी की आलोचनात्मक कृति है-
(A) महात्मा बुद्ध तथा अशोक
(B) फूलरानी
(C) तुलसीदास और उनकी कविता ✔
(D) प्रेमलोक।
72. माखनलाल चतुर्वेदी को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था-
(A) हिमतरंगिनी ✔
(B) साहित्य-देवता
(C) रामनवमी
(D) युग चरण।
73. 'एक भारतीय आत्मा' के नाम से लेखन किया करते थे-
(A) रामनरेश त्रिपाठी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी ✔
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) सुमित्रानन्दन पन्त ।
74. 'पुष्प की अभिलाषा' कविता किस काव्य-संकलन में संकलित है-
(A) साहित्य-देवता में
(B) हिमतरंगिनी में
(C) युगचरण में ✔
(D) बन्धन-सुख में।
75. किस कविता में कवि माखनलाल चतुर्वेदी के बन्दी जीवन के समय प्राप्त यातनाओं का मर्मस्पर्शी चित्रण हुआ है-
(A) बन्धन-सुख
(B) सन्तोष
(C) कोकिल बोली ✔
(D) समर्पण।
76. 'रामनवमी' किसका काव्य-संग्रह है-
(A) निराला का
(B) दिनकर का
(C) पन्त का
(D) माखनलाल चतुर्वेदी का। ✔
77. माखनलाल चतुर्वेदी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया-
(A) कादम्बिनी का
(B) सरोज का
(C) साहित्य-सन्देश का
(D) कर्मवीर का। ✔
78. 'हिमकिरीटिनी' काव्य-संग्रह है-
(A) माखनलाल चतुर्वेदी का ✔
(B) मैथिलीशरण गुप्त का
(C) अशोक वाजपेयी का
(D) सुभद्राकुमारी चौहान का ।
79. सुभद्राकुमारी चौहान का काव्य-संग्रह है-
(A) मुकुल और त्रिधारा ✔
(B) उन्मादिनी
(C) बिखरे मोती
(D) इनमें से कोई नहीं।
80. किस रचना पर सुभद्राकुमारी चौहान को 'सेकसरिया' पुरस्कार प्रदान किया गया-
(A) त्रिधारा
(B) मुकुल ✔
(C) बिखरे मोती
(D) उन्मादिनी।
81. सुभद्राकुमारी चौहान को देशप्रेम की प्रेरणा किससे प्राप्त हुई-
(A) सरदार पटेल
(B) लाला लाजपतराय
(C) महात्मा गांधी ✔
(D) जवाहरलाल नेहरू।
82. सुभद्राकुमारी चौहान की कौन-सी कविता लाखों युवक-युवतियों को प्रेरित करती रही है-
(A) वीरों को कैसा हो वसंत ✔
(B) उन्मादिनी
(C) बिखरे मोती
(D) इनमें से कोई नहीं।
83. इनमें से महाकाव्य है
(A) साकेत ✔
(B) भारत-भारती
(C) झंकार
(D) इनमें से कोई नहीं।
84. गुप्तजी की रचनाओं की भाषा है-
(A) संस्कृतनिष्ठ
(B) परिमार्जित खड़ीबोली ✔
(C) अवधी
(D) ब्रज
85. गुप्तजी किस युग के कवि हैं-
(A) द्विवेदी युग के ✔
(B) भारतेन्दु युग के
(C) शुक्ल युग के
(D) आधुनिक युग के ।
86. राष्ट्रकवि कहा जाता है-
(A) सुमित्रानन्दन पन्त को
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' को
(C) रामनरेश त्रिपाठी को
(D) मैथिलीशरण गुप्त को। ✔
87. मैथिलीशरण गुप्त की प्रथम कृति का नाम है-
(A) रंग में भंग ✔
(B) भारत-भारती
(C) यशोधरा
(D) अनघ।
88. 'साकेत' रचना है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023]
(A) महादेवी वर्मा की
(B) सुमित्रा नन्दन पन्त की
(C) जयशंकरप्रसाद की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की । ✔
89. 'गंगालहरी'* रचना है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023]
(A) पद्माकर की ✔
(B) बिहारी की
(C) भूषण की
(D) मतिराम की।
90. आधुनिककाल की समय सीमा है — [2023]
(A) सन् 1919 ई० से 1938 ई० तक
(B) सन् 1936 ई० से 1943 ई० तक
(C) सन् 1918 ई० से 1950 ई० तक
(D) सन् 1843 ई० से अब तक। ✔
91. महादेवी वर्मा की रचना नहीं है— [2023]
(A) नीहार
(B) सान्ध्यगीत
(C) युगान्त ✔
(D) दीपशिखा।
92. भूषण किस युग के कवि हैं- [2023]
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल ✔
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिककाल।
93. 'ललित ललाम' रचना है- [2023]
(A) मतिराम की ✔
(B) पद्माकर की
(C) देव की
(D) भूषण की।
94. 'यशोधरा' रचना है- [2023]
(A) जयशंकरप्रसाद की
(B) महादेवी वर्मा की
(C) सुमित्रानन्दन पन्त की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की। ✔
95. 'आँगन के पार द्वार' रचना है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023]
अथवा 'आँगन के पार द्वार' के रचयिता हैं - [2024 HC]
(A) जयशंकरप्रसाद की
(B) अज्ञेय की ✔
(C) रामधारीसिंह 'दिनकर' की
(D) नरेन्द्र शर्मा की।
96. 'रामचन्द्रिका' के रचनाकार है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023]
अथवा 'रामचन्द्रिका' रचना है- [2023]
(A) बिहारी
(B) केशवदास ✔
(C) भूषण
(D) मतिराम।
97. 'प्रिय प्रवास' किसकी रचना है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023]
(A) जयशंकरप्रसाद
(B) श्रीधर पाठक
(C) सियारामशरण गुप्त
(D) अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' । ✔
98. 'राम की शक्ति पूजा' के रचनाकार हैं- [2023]
अथवा 'राम की शक्ति पूजा' किसकी रचना है- [2024 HA]
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'   ✔
(B) महादेवी
(C) रामधारीसिंह 'दिनकर'
(D) सुमित्रानन्दन पन्त ।
99. निम्नलिखित में से कौन प्रगतिवादी युग का कवि नहीं है- [2023]
(A) नागार्जुन
(B) त्रिलोचन
(C) केदारनाथ अग्रवाल
(D) भारतेन्द्र हरिश्चन्द्र । ✔
100. छायावाद युग की प्रमुख प्रवृत्तियाँ कौन-सी हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023, 24 HF]
(A) कुण्ठा और निराशा के स्वर
(B) शृंगार और प्रेम-वेदना ✔
(C) नारी के प्रति परिवर्तित दृष्टिकोण
(D) रीतिग्रन्थों को निर्माण।
101. 'साकेत' किस युग की रचना है- [2023]
(A) भारतेन्दु युग
(B) द्विवेदी युग ✔
(C) प्रगतिवादी युग
(D) छायावादी युग ।
102. 'बिहारी' किस युग के कवि हैं- (2023)
(A) आधुनिककाल
(B) रीतिकाल ✔
(C) भक्तिकाल
(D) आदिकाल।
103. केशवदास काव्यधारा के कवि हैं- मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक; 2023 |
(A) रीतिबद्ध ✔
(B) रीतिसिद्ध
(C) रीतिमुक्त
(D) प्रयोगवादी।
104. रीतिकाल की रचना है- [2023]
(A) श्रीरामचरितमानस
(B) प्रिय प्रवास
(C) प्रेम-माधुरी
(D) रामचन्द्रिका। ✔
105. 'लोकायतन' के रचनाकार हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023]
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(B) जयशंकरप्रसाद
(C) सुमित्रानन्दन पन्त ✔
(D) महादेवी वर्मा।
106. 'बहुरि अकेला' के रचनाकार हैं- [2023]
(A) अशोक वाजपेयी ✔
(B) केदारनाथ सिंह
(C) गजाननमाधव 'मुक्तिबोध'
(D) नरेन्द्र शर्मा ।
107. रीतिकाल किस समयावधि में माना जाता है- [2023]
(A) सन् 1600-1616 ई० तक
(B) सन् 1800-1818 ई० तक
(C) सन् 1643-1843 ई० तक ✔
(D) सन् 1616-1632 ई० तक।
108. रीतिकालीन कवि हैं- [2023]
(A) केदार भट्ट
(B) जायसी
(C) पद्माकर ✔
(D) कृष्णदास।
109. 'छत्रसाल दशक' के रचयिता हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023)
अथवा 'छत्रसाल दशक' किसकी रचना है- [2024 HG]
(A) मतिराम
(B) भूषण ✔
(C) घनानन्द
(D) 'हरिऔध' ।
110. सुमित्रानन्दन पन्त की रचना है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक; 2023]
(A) 'ज्ञानदीप'
(B) 'युगवाणी' ✔
(C) 'प्रेमवाटिका'
(D) 'क्षणदा'।
111. मैथिलीशरण गुप्त किसे अपना गुरु मानते थे-
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी को
(B) महावीरप्रसाद द्विवेदी को ✔
(C) माखनलाल चतुर्वेदी को
(D) हरिऔध को।
112. 'साकेत' सम्बन्धित है-
(A) कृष्णकथा से
(B) पौराणिक साहित्य से
(C) रामकथा से ✔
(D) गीतों से।
113. अशोक वाजपेयी को 'कहीं नहीं वहीं' काव्य-संग्रह पर कौन-सा पुरस्कार मिला-
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार ✔
(B) पद्मश्री
(C) पद्मविभूषण
(D) सरस्वती सम्मान।
114. अशोक वाजपेयी को पुरस्कार मिल चुका है-
(A) साहित्य अकादमी
(B) कबीर सम्मान
(C) दयावती कवि शेखर सम्मान
(D) ये सभी। ✔
115. अशोक वाजपेयी द्वारा सम्पादित पत्रिका है-
(A) समवेत
(B) समास
(C) बहुवचन
(D) ये सभी। ✔
116. 'आविन्यो' कृति है
(A) केदारनाथ सिंह की
(B) अशोक वाजपेयी की ✔
(C) श्यामनारायण पाण्डेय की
(D) पन्त की।
117. एकमात्र अनन्त है-
(A) भाषा ✔
(B) युवा जंगल
(C) भूगोल
(D) इतिहास।
118. पाण्डेयजी द्वारा रचित 'हल्दीघाटी' है-
(A) खण्डकाव्य
(B) महाका
(C) मुक्तककाव्यz
(D) गीतिकाव्य ।
119. श्यामनारायण पाण्डेय किस रस के कवि थे-
(A) करुण रस के
(B) वत्सल रस के
(C) वीर रस के ✔
(D) हास्य रस के।
120. पाण्डेयजी को उनकी किस रचना के लिए'देव पुरस्कार' से सम्मानित किया गया-
(A) जौहर
(B) हल्दीघाटी ✔
(C) गोवध
(D) इनमें से कोई नहीं।
121. निम्नलिखित में श्यामनारायण पाण्डेय का खण्डकाव्य है-
(A) जौहर
(B) तुमुल ✔
(C) माधव
(D) आरती।
122. 'वह मान-रक्त का प्यासा था' काव्य-पंक्ति में 'मान' का अर्थ है-
(A) सम्मान
(B) अपमान
(C) मानसिंह ✔
(D) मानो।
123. 'वह मुगलों का अभिमान कहाँ' काव्य-पंक्ति में मुगलों का अभिमान
कहा गया है-
(A) अकबर को
(B) महाराणा प्रताप को
(C) भगवन्तदास को
(D) मानसिंह को । ✔
124. रीतिकाल को 'अलंकृतकाल' किस विद्वान् ने कहा है- [2024 HA]
(A) विश्वनाथप्रसाद मिश्र ने
(B) मिश्रबन्धुओं ने ✔
(C) रामचन्द्र शुक्ल ने
(D) जॉर्ज ग्रियर्सन ने ।
125. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रीतिकालीन कवि देव की नहीं है- [2024 HA]
(A) कविप्रिया ✔
(B) भावविलास
(C) भवानीविलास
(D) रसविलास।
126. 'भारतेन्दु युग' की विशेषता (प्रवृत्ति) नहीं है— [2024 HA]
(A) राष्ट्रीयता की भावना
(B) सामाजिक चेतना का विकास
(C) अंग्रेजी शिक्षा का विरोध
(D) काव्यभाषा के रूप में खड़ीबोली का प्रयोग। ✔
127. 'भावविलास' के रचयिता/रचनाकार हैं- [2024 HB, HE, HG]
(A) भूषण
(B) केशव
(C) मतिराम
(D) देव। ✔
128. रीतिमुक्त काव्यधारा की रचना है- [2024 HB]
(A) सुजानसागर ✔
(B) बिहारी सतसई
(C) ललित ललाम
(D) काव्य निर्णय।
129. 'दूसरा सप्तक' का प्रकाशन वर्ष है- [2024 HB]
(A) 1943 ई०
(B) 1951 ई० ✔
(C) 1979 ई०
(D) 1985 ई०।
130.- 'प्रगतिवाद' युग के कवि हैं—- [2024 HB]
(A) शिवमंगलसिंह 'सुमन' ✔
(B) प्रभाकर माचवे
(C) नरेश मेहता
(D) जगदीश गुप्त।
131. महादेवी वर्मा की रचना है- [2024 HB]
(A) त्रिधारा
(B) वीणा
(C) पथ के साथी ✔
(D) गुंजन।
132. रीतिबद्ध काव्यधारा के कवि हैं- [2024 HC]
(A) बिहारीलाल
(B) बोधा
(C) भिखारीदास ✔
(D) घनानन्द।
133. 'पद्माभरण' के रचयिता हैं- [2024 HC]
(A) सेनापति
(B) केशव
(C) पद्माकर ✔
(D) भूषणा
134. सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' की रचना है-- [2024 HC]
(A) कनुप्रिया
(B) सुनहरे शैवाल
(C) ठण्डा लोहा
(D) राम की शक्ति-पूजा। ✔
135. प्रयोगवादी कवि हैं- [2024 HC]
(A) भारत भूषण अग्रवाल ✔
(B) केदारनाथ अग्रवाल
(C) रामधारीसिंह 'दिनकर'
(D) सुमित्रानन्दन पन्त ।
136. 'केशवदास' किस काल के कवि हैं- [2024 [HD]
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल ✔
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिककाल।
137. 'भारत-भारती' के रचनाकार हैं- [2024 HD]
(A) मैथिलीशरण गुप्त ✔
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) सूरदास ।
138. 'भारतेन्दु युग' की समयावधि है- [2024 HD]
(A) सन् 1900 से 1928 ई० तक
(B) सन् 1868 से 1900 ई० तक ✔
(C) सन् 1919 से 1936 ई० तक
(D) सन् 1800 से 1826 ई० तक।
139. सुमित्रानन्दन पन्त की रचना नहीं है- [2024HD]
(A) ग्राम्या
(B) स्वर्णधूलि
(C) कामायनी ✔
(D) युगान्त।
140. 'रीतिमुक्त' काव्यधारा के कवि हैं- [2024 HD]
(A) बिहारीलाल
(B) पद्माकर
(C) केशवदास
(D) घनानन्द। ✔
141. प्रयोगवादी काव्य की विशेषता है- [2024 HE]
(A) चित्रमयी कल्पना की प्रधानता
(B) रूढ़ियों के प्रति विद्रोह ✔
(C) प्राकृतिक वर्णन
(D) आश्रयदाताओं की प्रशंसा।
142. काव्य की प्रवृत्ति एवं रचना शैली के आधार पर रीतिकाल की कितनी
धाराएँ स्वीकार की गई हैं- [2024 HE]
(A) 1
(B) 5
(C) 3 ✔
(D) 6.
143. 'जौहर' काव्य के रचनाकार हैं- [2024 HE]
(A) श्यामनारायण पाण्डे ✔
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) सुमित्रानन्दन पन्त
(D) धर्मवीर भारती।
144. 'चिदम्बरा' के रचनाकार हैं- [2024 HE]
(A) जयशंकरप्रसाद
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(C) सुमित्रानन्दन पन्त ✔
(D) महादेवी वर्मा।
145. घनानन्द किस काव्यधारा के कवि हैं- [2024 HF]
(A) रीतिबद्ध
(B) रीतिसिद्ध
(C) रीतिमुक्त ✔
(D) आधुनिककाल।
146. 'वैदेही वनवास' के रचनाकार हैं- [2024 HG]
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) महादेवी वर्मा
(C) अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' ✔
(D) सियारामशरण गुप्त ।
147. 'कला और बूढ़ा चाँद' के रचनाकार हैं- [2024HG]
(A) जयशंकरप्रसाद
(B) गिरिजाकुमार माथुर
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) सुमित्रानन्दन पन्त । ✔

0 टिप्पणियाँ