PART 2
51. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है- [2024HG]
(A) 'शशांक' के रचनाकार आचार्य रामचन्द्र शुक्ल हैं। ✔
(B) 'आकाशदीप' कहानी के लेखक रामकुमार वर्मा हैं।
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र आलोचना साहित्य के जनक माने जाते हैं।
(D) 'क्या भूलूँ क्या याद करूँ' निबन्ध के लेखक जयशंकरप्रसाद हैं।
52. 'चित्रलेखा' उपन्यास के लेखक हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक ]
(A) निराला
(B) जयशंकरप्रसाद
(C) प्रेमचन्द
(D) भगवतीचरण वर्मा। ✔
53. बस्ती जिले के अगोना गाँव से किस लेखक का सम्बन्ध है-
(A) प्रेमचन्द का
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी का
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का ✔
(D) काका कालेलकर का।
54. 'मित्रता' पाठ के लेखक हैं-
(A) जयप्रकाश भारती
(B) जयशंकरप्रसाद
(C) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद
(D) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल । ✔
55. जयशंकरप्रसाद किस गद्य-विधा के लिए प्रसिद्ध हैं-
(A) नाटक के लिए
(B) कहानी के लिए
(C) उपन्यास के लिए
(D) इन सभी के लिए। ✔
56. 'काव्य-कला एवं अन्य निबन्ध' किसकी रचना है-
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी की
(B) रामचन्द्र शुक्ल की
(C) जयशंकरप्रसाद की ✔
(D) राजेन्द्रप्रसाद की।
57. 'आकाशदीप' की रचना-विधा है-
(A) कहानी ✔
(B) नाटक
(C) उपन्यास
(D) काव्य ।
58. 'चन्द्रगुप्त' किस विधा की रचना है- [2024 HC]
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) नाटक ✔
(D) निबन्ध ।
59. 'मेरी आत्मकथा' के लेखक हैं-
(A) बाबू गुलाबराय
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद। ✔
60. 'गांधीजी की देन' किसकी रचना है-
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी की
(B) पं० श्रीराम शर्मा की
(C) धर्मवीर भारती की
(D) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद की। ✔
61. 'सेवासदन' उपन्यास के लेखक हैं- [2023]
(A) जैनेन्द्र
(B) यशपाल
(C) प्रेमचन्द ✔
(D) जयशंकरप्रसाद।
62. निम्नलिखित में से कौन 'शुक्ल युग' के नाटककार नहीं हैं- [2023]
(A) जयशंकरप्रसाद
(B) डॉ० रामकुमार वर्मा
(C) हरिकृष्ण प्रेमी
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र । ✔
63. प्रसिद्ध आत्मकथा 'क्या भूलूँ क्या याद करूँ' के लेखक हैं- [2023]
(A) हरिवंशराय 'बच्चन' ✔
(B) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद
(C) पाण्डेय बेचन शर्मा 'उग्र'
(D) रामविलास शर्मा ।
64. 'उपन्यास सम्राट्' कहा जाता है- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक ]
(A) अज्ञेय को
(B) प्रसाद को
(C) प्रेमचन्द को ✔
(D) भगवतीचरण वर्मा को।
65. 'झूठा सच' किस विधा की रचना है- [2023]
(A) निबन्ध
(B) कहानी
(C) उपन्यास ✔
(D) नाटक।
66. 'अनन्त आकाश' के रचनाकार हैं- [2023]
(A) डॉ० धर्मवीर भारती
(B) जयप्रकाश भारती ✔
(C) जयशंकरप्रसाद
(D) यशपाल ।
67. 'पंचांग दर्शन' के रचनाकार कौन हैं- [2023]
(A) मथुरानाथ शुक्ल ✔
(B) लल्लूलाल
(C) सदल मिश्र
(D) इंशा अल्ला खाँ ।
68. शारंगधर रचनाकार हैं- [2023]
(A) परमाल रासो के
(B) हम्मीर रासो के ✔
(C) खुमाण रासो के
(D) बीसलदेव रासो के।
69. निम्नलिखित में से शुक्लोत्तर युग के लेखक कौन हैं- [2023]
(A) वासुदेवशरण अग्रवाल ✔
(B) प्रतापनारायण मिश्र
(C) किशोरीलाल गोस्वामी
(D) श्यामसुन्दरदास ।
70. 'भारत-दुर्दशा' किस विधा की रचना है- [2023]
(A) जीवनी
(B) आत्मकथा
(C) रेखाचित्र
(D) एकांकी। ✔
71. पं० प्रतापनारायण मिश्र लेखक हैं- [2023]
(A) द्विवेदी युग के
(B) भारतेन्दु युग के ✔
(C) शुक्ल युग के
(D) शुक्लोत्तर युग के।
72. 'गुनाहों का देवता' रचना की विधा है- [2023, 24HB]
(A) कहानी
(B) उपन्यास ✔
(C) नाटक
(D) एकांकी।
73. 'कलम का सिपाही' की विधा है— [2023]
(A) संस्मरण
(B) रेखाचित्र
(C) जीवनी ✔
(D) आत्मकथा।
74. 'लहरों के राजहंस' के लेखक हैं- [2023]
(A) धर्मवीर भारती
(B) मोहन राकेश ✔
(C) कमलेश्वर
(D) राजेन्द्र यादव।
75. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल प्रसिद्ध हैं- [2023, 24HF]
(A) कहानीकार
(B) उपन्यासकार
(C) आलोचक ✔
(D) नाटककार ।
76. 'आकाशदीप' के लेखक हैं- [2023]
(A) अमरकान्त
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(C) जयशंकरप्रसाद ✔
(D) निराला।
77. 'मैला आँचल' के रचनाकार हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023]
(A) मोहन राकेश
(B) फणीश्वरनाथ 'रेणु' ✔
(C) प्रेमचन्द
(D) जयशंकरप्रसाद।
78. शुक्ल युग के प्रसिद्ध उपन्यासकार हैं- [2023]
(A) रांगेय राघव
(B) धर्मवीर
(C) भगवतीचरण वर्मा ✔
(D) मन्नू भण्डारी ।
79. 'नीड़ का निर्माण फिर' किस विधा की रचना है– [2023, 24 HG]
(A) कहानी
(B) आत्मकथा ✔
(C) उपन्यास
(D) निबन्ध।
80. 'चेखव : एक इण्टरव्यू' के लेखक हैं- [2023]
(A) राजेन्द्र यादव ✔
(B) रामविलास शर्मा
(C) प्रभाकर माचवे
(D) देवेन्द्र सत्यार्थी।
81. 'ध्रुवस्वामिनी' नाटक के रचनाकार/लेखक हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2023, 24 HB]
(A) प्रेमचन्द
(B) हरिकृष्ण 'प्रेमी'
(C) जयशंकरप्रसाद ✔
(D) रामकुमार वर्मा।
82. 'रस मीमांसा' के लेखक हैं- [2023]
(A) महादेवी वर्मा
(B) रामचन्द्र शुक्ल ✔
(C) 'निराला'
(D) महावीरप्रसाद द्विवेदी।
83. 'तितली' कृति की विधा है- [2023]
(A) कहानी
(B) जीवनी
(C) उपन्यास ✔
(D) नाटक।
84. 'साहित्य और कला' रचना हैं- [2023]
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की
(B) सुमित्रानन्दन पन्त की
(C) भगवतशरण उपाध्याय की ✔
(D) जयप्रकाश भारती की।
85. शुक्लोत्तर-युग के लेखक हैं- [2023]
(A) राधाचरण गोस्वामी
(B) चतुरसेन शास्त्री
(C) दौलतराम
(D) धर्मवीर भारती। ✔
86. 'स्मृति की रेखाएँ' साहित्य की विधा है- [2023]
(A) जीवनी
(B) भेंटवार्त्ता
(C) संस्मरण* ✔
(D) नाटक।
87. 'कलकत्ता से पीकिंग' किस विधा की रचना है-
(A) निबन्ध
(B) कहानी
(C) यात्रा-वृत्तान्त ✔
(D) आलोचना।
88. डॉ० राजेन्द्रप्रसाद लेखक हैं- [2023]
(A) गांधीजी की देन के ✔
(B) हिन्दी-साहित्य का इतिहास के
(C) इन्द्रजाल के
(D) हिन्दी-साहित्य विमर्श के।
89. शुक्ल युग के लेखक नहीं हैं- [2024 HA]
(A) जयशंकरप्रसाद
(B) प्रेमचन्द
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र। ✔
90. 'पूस की रात' कहानी के लेखक हैं- [2024 HA]
(A) जयशंकरप्रसाद
(B) प्रेमचन्द ✔
(C) सुदर्शन
(D) यशपाल।
91. 'सिन्दूर की होली' के नाटककार हैं- [2024 HA]
(A) जयशंकरप्रसाद
(B) रामकुमार वर्मा
(C) लक्ष्मीनारायण मिश्र ✔
(D) हरिकृष्ण 'प्रेमी'।
92. 'रूस में पच्चीस मास' यात्रावृत्त के लेखक हैं-. [2024 HA]
(A) डॉ० नगेन्द्र
(B) प्रभारकर माचवे
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) राहुल सांकृत्यायन ।। ✔
93. 'मोटी हो गयी सोना' संस्मरण के लेखक हैं- [2024 HA]
(A) कन्हैयालाल मिश्र 'प्रभाकर' ✔
(B) देवेन्द्र सत्यार्थी
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी।
94. शुक्लयुगीन लेखक हैं- [2024 HB]
(A) रामप्रसाद निरंजनी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी ✔
(C) यशपाल
(D) सदल मिश्र।
95. किशोरीलाल गोस्वामी की रचना है- [2024 HB]
(A) 'सरस्वती'
(B) 'राग दरबारी'
(C) 'दुलाईवाली'
(D) 'इन्दुमती'। ✔
96. 'संस्कृति और सभ्यता' निबन्ध के निबन्धकार हैं- [2024HB]
(A) रामदास गौड़
(B) श्यामसुन्दरदास
(C) रामचन्द्र शुक्ल ✔
(D) डॉ० नगेन्द्र।
97. 'दीप जले शंख बजे' के लेखक हैं- [2024 HC]
(A) कन्हैयालाल मिश्र 'प्रभाकर' ✔
(B) शान्तिप्रिय द्विवेदी
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) देवेन्द्र सत्यार्थी।
98. शुक्लोत्तर युगीन* लेखक हैं- [2024 HC]
(A) विनयमोहन शर्मा
(B) मन्नू भण्डारी
(C) उपेन्द्रनाथ 'अश्क' ✔
(D) सत्येन्द्र द्विवेदी।
99. हजारीप्रसाद द्विवेदी लेखक हैं- [2024 HC]
(A) पानी के प्राचीर के
(B) आपका बण्टी के
(C) बूँद और समुद्र के
(D) बाणभट्ट की आत्मकथा के। ✔
100. निम्नलिखित में से जयशंकरप्रसाद का नाटक नहीं है-- [2024 HC]
(A) अजातशत्रु
(B) स्कन्दगुप्त
(C) ध्रुवस्वामिनी
(D) अँधेर नगरी। ✔
101. 'गोदान' उपन्यास के लेखक हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2024 HF]
(A) यशपाल
(B) प्रेमचन्द ✔
(C) मोहन राकेश
(D) धर्मवीर भारती।
102. 'नीड़ का निर्माण फिर' के रचनाकार हैं- [2024 HF]
(A) हरिवंशराय 'बच्चन' ✔
(B) डॉ० राजेन्द्रप्रसाद
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) रामविलास शर्मा ।
103. 'झूठा सच' उपन्यास के लेखक हैं- [2024 HF]
(A) यशपाल ✔
(B) कमलेश्वर
(C) रांगेय राघव
(D) चतुरसेन शास्त्री।
104. 'कलम का सिपाही' जीवनी है- [2024 HF]
(A) जयशंकरप्रसाद की
(B) प्रेमचन्द की ✔
(C) मोहन राकेश की
(D) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की।
105. 'जहाज का पंछी' कृति की विधा है- [2024 HF]
(A) नाटक
(B) कहानी
(C) उपन्यास ✔
(D) निबन्ध संग्रह।
106. निम्नलिखित में से शुक्ल-युग के लेखक हैं- [2024 HG]
(A) मोहन राकेश
(B) अमृतराय
(C) श्यामसुन्दरदास ✔
(D) कमलेश्वर ।
107. 'परीक्षा-गुरु' किस विधा की रचना है- [2024 HG]
(A) आत्मकथा
(B) एकांकी
(C) उपन्यास ✔
(D) रेखाचित्र।
108. 'बाणभट्ट की आत्मकथा' के रचनाकार हैं- [मा०शि०प० पाठ्यपुस्तक: 2024 HG]
(A) ज्यशंकरप्रसाद
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी ✔
(C) रांगेय राघव
(D) धर्मवीर भारती।
109. हिन्दी साहित्य के श्रेष्ठ निबन्धकार, आलोचक एवं इतिहासकार के रूप में जाने जाते हैं- [2024 [HD]
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) पदुमलाल पुन्नालाल 'बक्शी'
(C) रामचन्द्र शुक्ल ✔
(D) इनमें से कोई नहीं।
110. महादेवी वर्मा द्वारा रचित रेखाचित्र है- [2024 [HD]
(A) जिन्दगी मुस्कुराई
(B) अतीत के चलचित्र ✔
(C) गाँव की साँझ
(D) बाजे पायलिया के घुँघरू ।
111. 'कोणार्क' के रचनाकार हैं- [2024 [HD]
(A) जगदीश माथुर ✔
(B) रामकुमार वर्मा
(C) जयशंकरप्रसाद
(D) विष्णु प्रभाकर।
112. 'चलो चाँद पर चलें' के रचनाकार हैं- [2024HD]
(A) धर्मवीर भारती
(B) जयप्रकाश भारती ✔
(C) 'अज्ञेय'
(D) मोहन राकेश।
113. 'तूफानों के बीच' रचना की विधा है- [2024 HD]
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) एकांकी
(D) रिपोर्ताज। ✔
114. 'रक्षाबन्धन' नाटक के नाटककार हैं- [2024 HE]
(A) उपेन्द्रनाथ 'अश्क'
(B) हरिकृष्ण 'प्रेमी' ✔
(C) रामकुमार वर्मा
(D) चतुरसेन शास्त्री।
115. रामधारीसिंह 'दिनकर' की रचना है- [2024 HE]
(A) संस्कृति के चार अध्याय ✔
(B) साहित्य और कला
(C) अनन्त आकाश
(D) इन्द्रजाल ।
116. 'राग दरबारी' रचना के उपन्यासकार हैं- [2024 HE]
(A) कमलेश्वर
(B) श्रीलाल शुक्ल ✔
(C) अज्ञेय
(D) नरेश मेहता।
117. 'शुक्ल युग' के अन्य नाम कौन-से हैं- [2024 HE]
(A) प्रसाद युग
(B) प्रेमचन्द युग
(C) छायावाद युग
(D) ये सभी। ✔
118. विष्णु प्रभाकर किस युग के कहानीकार हैं- [2024 HE]
(A) भारतेन्दु युग
(B) छायावादी युग ✔
(C) द्विवेदी युग
(D) इनमें से कोई नहीं।

0 टिप्पणियाँ