प्रश्न 51. सोडियम ऐसीटेट का जलीय विलयन है-
(i) उदासीन
(ii) अम्लीय
(iii) क्षारीय
(iv) उभयधर्मी
उत्तर : (iii) क्षारीय ।
प्रश्न 52. निम्न में से अम्लीय लवण कौन-सा है ?
(i) Na2S
(ii) NaHSO3
(iii) Na2SO3
(iv) Na2SO4
उत्तर : (ii) NaHSO3
प्रश्न 53. K2SO4.Al2(SO4)3.24H2O है-
(i) जटिल लवण
(ii) अम्लीय लवण
(iii) सरल लवण
(iv) द्विक् लवण
उत्तर : (iv) द्विक् लवण ।
प्रश्न 54. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन होता है-
(i) अम्लीय
(ii) क्षारीय
(iii) उदासीन
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ii) क्षारीय।
प्रश्न 55. कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन होता है-
(i) क्षारीय
(ii) उदासीन
(iii) अम्लीय
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (iii) अम्लीय ।
प्रश्न 56. S8 में S की ऑक्सीकरण संख्या है- (2019)
(i) 0
(ii) 2
(iii) 6
(iv) 8
उत्तर : (i) 0
प्रश्न 57. C6H12O6 में C की संयोजकता तथा ऑक्सीकरण संख्या क्रमश: है-(2018)
(i) 6, +6
(ii) 4, -6
(iii) 4, +- 0
(iv) 4, + 4
उत्तर : (iii) 4, +- 0
प्रश्न 58. अपचयन वह क्रिया है, जिसमें-
(i) इलेक्ट्रॉन पृथक होते हैं
(ii) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होते हैं
(iii) ऋणात्मक अवयव की संयोजकता घटती है
(iv) धनात्मक अवयव की संयोजकता बढ़ती है
उत्तर : (ii) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होते हैं।
प्रश्न 59. ऑक्सीकरण वह क्रिया है जिसमें-
(i) इलेक्ट्रॉन पृथक् होते हैं
(ii) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होते हैं
(iii) विद्युत धनात्मक अवयव की संयोजकता घटती है
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (i) इलेक्ट्रॉन पृथक् होते हैं।
प्रश्न 60. CH2Cl2 में C की ऑक्सीकरण संख्या है-
(i) 2
(ii) 1
(iii) 3
(iv) 0
उत्तर : (iv) 0
प्रश्न 61. हाइड्रोजन सल्फाइड में S की ऑक्सीकरण
संख्या होगी-
(i) + 2
(ii) -2
(iii) + 4
(iv) – 4
उत्तर : (ii) -2.
प्रश्न 62. मुक्त धातुओं में परमाणुओं की ऑक्सीकरण
संख्या है-
(i) ऋण एक
(ii) धन एक
(iii) शून्य
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (iii) शून्य।
प्रश्न 63. H2SO4 में S की ऑक्सीकरण संख्या है-
(i) +2
(ii) - 4
(iii) -5
(iv) + 6
उत्तर : (iv) + 6
प्रश्न 64. H2S में S की ऑक्सीकरण संख्या है-
(i) +1
(ii) + 2
(iii) -1
(iv) -2
उत्तर : (iv) -2
प्रश्न 65. Na2S2O3 में S की ऑक्सीकरण संख्या है-
(i) +1
(ii) + 2
(iii) +3
(iv) -2
उत्तर : (ii) + 2
प्रश्न 66. अधिकांश फसलों के लिए pH परिसर सर्वोत्तम
होती है-
(i) 5 से 6
(ii) 7.5 से 8.5
(iii) 2.5 से 3.5
(iv) 6.5 से 7.5
उत्तर : (iv) 6.5 से 7.5
प्रश्न 67. क्षारीय भूमि का pH मान होता है-
(i) 7 से कम
(ii) 7
(iii) 7 से अधिक
(iv) 8
उत्तर : (iii) 7 से अधिक।
प्रश्न 68. अम्लीय भूमि को सुधारने के लिए प्रयोग करते हैं-
(i) चूना
(ii) जिप्सम
(iii) पाइराइट
(iv) ये सभी
उत्तर : (i) चूना।
प्रश्न 69. किसी आवर्त में दाहिनी ओर बढ़ने पर परमाणु
त्रिज्या तथा आयनन विभव क्रमश:-
(i) बढ़ता है, बढ़ता है
(ii)घटता है, घटता है
(iii) बढ़ता है, घटता है
(iv) घटता है, बढ़ता है
उत्तर : (iv) घटता है, बढ़ता है।
प्रश्न 70. आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन करने
वाले वैज्ञानिक हैं-
(i) मेण्डलीफ
(ii) प्राउट
(iii) मोज्ले
(iv) न्यूलैंड
उत्तर : (iii) मोज्ले ।
प्रश्न 71. अक्रिय गैसों की संयोजकता है-
(i) 0
(ii) 1
(iii) 2
(iv) 3
उत्तर : (i) 0
प्रश्न 72. आवर्त सारणी के किसी समूह में परमाणु क्रमांक
की वृद्धि के साथ बढ़ता है-
(i) धन विद्युती लक्षण
(ii) विद्युत ऋणीयता
(iii) अधात्विक लक्षण
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (i) धन विद्युती लक्षण।
प्रश्न 73. आधुनिक आवर्त नियम का आधार है-
(i) परमाणु भार
(ii) परमाणु क्रमांक
(iii) संयोजकता
(iv) परमाणु आकार
उत्तर- (ii) परमाणु क्रमांक।
प्रश्न 74. आवर्त सारणी के चौथे आवर्त में तत्वों की संख्या है-
(i) 8
(ii) 18
(iii) 32
(iv) 21
उत्तर : (ii) 18
प्रश्न 75. मेण्डलीफ की आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या होती है-
(i) 4
(ii) 5
(iii) 6
(iv) 7
उत्तर : (iv) 7
प्रश्न 76. आवर्त सारणी के तीसरे आवर्त में तत्त्वों की संख्या है-
(i) 8
(ii) 18
(iii) 32
(iv) 21
उत्तर : (i) 8
प्रश्न 77. आवर्त सारणी के तीसरे आवर्त में तत्त्वों की
संख्या है-
(i) 8
(ii) 18
(iii) 32
(iv) 21
उत्तर : (i) 8
प्रश्न 78. कठोर जल की पहचान है-
(i) साबुन के साथ अधिक झाग देता है
(ii) साबुन के साथ कम झाग देता है
(iii) स्वाद में नमकीन होता है
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (ii) साबुन के साथ कम झाग देता है।
प्रश्न 79. जल की अस्थाई कठोरता होने का कारण है-
(i) कैल्सियम क्लोराइड
(ii) कैल्सियम सल्फेट
(iii) मैग्नीशियम क्लोराइड
(iv) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
उत्तर : (iv) कैल्सियम बाइकार्बोनेट ।
प्रश्न 80. जल की स्थाई कठोरता इस प्रकार दूर की जा सकती है-
(i) जल को उबालकर
(ii) जल में बुझा चूना मिलाकर
(iii) सोडियम कार्बोनेट मिलाकर
(iv) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर : (iii) सोडियम कार्बोनेट मिलाकर ।
प्रश्न 81. खाद्य पदार्थों के पैकेट में प्रयुक्त होने वाली गैस है-
(2019, 23)
(i) O2
(ii) N2
(iii) Cl 2
(iv) H2
उत्तर : (ii) N 2
प्रश्न 82. नाइट्रोजन का नामकरण करने वाले वैज्ञानिक थे-
(i) शोले
(ii) प्रीस्टले
(iii) चैपटल
(iv) शीले
उत्तर : (iii) चैपटल ।
प्रश्न 83. नाइट्रोजन गैस मैग्नीशियम से क्रिया करके बनाती है-
(i) MgN
(ii) Mg3N2
(iii) Mg2N3
(iv) Mg2N
उत्तर : (ii) Mg3N2
प्रश्न 84. नाइट्रोजन गैस-
(i) वायु से भारी है
(ii) वायु से हल्की है
(iii) वायु के समान है
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ii) वायु से हल्की है।
प्रश्न 85. NH4Cl तथा NaNO2 के मिश्रण को गर्म
करने पर प्राप्त होने वाली गैस है-(2014)
(i) ऑक्सीजन
(ii) हाइड्रोजन
(iii) अमोनिया
(iv) नाइट्रोजन
उत्तर : (iv) नाइट्रोजन।
प्रश्न 86. अमोनिया को शुष्क करने के लिये प्रयोग में लाते हैं-
(i) बुझा हुआ चूना
(ii) सान्द्र H2SO4
(iii) बिना बुझा हुआ चूना Ca(OH)2
(iv) निर्जल CaCl2k
उत्तर : (iii) बिना बुझा हुआ चूना Ca(OH) 2
प्रश्न 87. जल में अमोनिया गैस है-
(i) अल्प विलेय
(ii) अत्यधिक विलेय
(iii) अविलेय
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ii) अत्यधिक विलेय।
प्रश्न 88. किस लवण को बुझे हुए चूने के साथ गर्म करने
पर अमोनिया बनती है ?
(i) KNO3
(ii) NaNO2
(iii) NH4Cl
(iv) NH4OH
उत्तर : (iii) NH4Cl
प्रश्न 89. नाइट्रिक अम्ल में नाइट्रोजन की संयोजकता है-
(i) 0
(ii) 3
(iii) 4
(iv) 5
उत्तर : (ii) 3
प्रश्न 90. तनु HNO3 में घोलने पर यह तत्व H2 देता है-
(i) Zn
(ii) Cu
(iii) Sn
(iv) Mg
उत्तर : (iv) Mg
आगे के प्रश्नोत्तरों के लिए Part 3 पर क्लिक करें >>

0 टिप्पणियाँ