प्रश्न .131 सोडियम नम वायु में रखने पर यह यौगिक देता है-
(i) NaHCO3
(ii) NaOH
(iii) Na2CO3
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ii) NaOH
प्रश्न .132 प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है-
(i) CaSiO4.1/2H2O
(ii) CaSiO.H2O
(iii) CaSO4.2HO
(iv) CaSO4.1/2H2O
उत्तर : (iv) CaSO4.1/2H2O
प्रश्न .133 निम्न में से कौन-सा लवण सही जलयोजन परप्लास्टर
ऑफ पेरिस देता है-
(i) CaSO4
(ii) CaCO3
(iii) MgCO3
(iv) ZnCO3
उत्तर : (i) CaSO4
प्रश्न .134 कैल्सियम प्राप्त किया जाता है-
(i) लाइम स्टोन के भर्जन से
(ii) CaCl2 के जलीय वैद्युत अपघटन से
(iii) CaCl2 के कार्बन अपचयन द्वारा
(iv) गलित CaCl2 के वैद्युत अपघटन से
उत्तर : (iv) गलित CaCl2 के वैद्युत अपघटन से।
प्रश्न .135 जिप्सम को 300° C पर गर्म करने पर बनता है-
(i) SO2
(ii) SO3
(iii) CaSO4
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (iii) CaSO4
प्रश्न .136 लोहे को एक अयस्क से निष्कर्षित किया जा सकता है-
(i) बॉक्साइट
(ii) हेमेटाइट
(iii) गैलेना
(iv) क्रायोलाइट
उत्तर : (ii) हेमेटाइट
प्रश्न .137 निम्न में से किस धातु का क्षारण नम वायु में आसानी से
होता है-
(i) Cu
(ii) Ag
(iii) Fe
(iv) Al
उत्तर : (iii) Fe
प्रश्न .138 जब रक्त तप्त लोहे पर भाप गुजारी जाती है तो
एक उत्पाद प्राप्त होता है-
(i) Fe3O4
(ii) Fe2O3
(iii) FeO
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (i) Fe3O4
प्रश्न .139 इस्पात है-
(i) लोहे और सल्फर का मिश्रधातु
(ii) लोहे और कार्बन का मिश्रधातु
(iii) लोहे का कार्बाइड
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (ii) लोहे और कार्बन का मिश्रधातु।
प्रश्न .140 ऐल्यूमिनियम का प्रमुख अयस्क है-
(i) बॉक्साइट
(ii) क्रायोलाइट
(iii) रूबी
(iv) कोरन्डम
उत्तर : (i) बॉक्साइट।
प्रश्न .141 क्रायोलाइट इस तत्व का अयस्क है-
(i) Pb
(ii) Cu
(iii) Al
(iv) Fe
उत्तर : (iii) Al
प्रश्न .142 ऐल्यूमिनियम के मिश्रधातु ऐल्यूमिनियम ब्रान्ज में होता है-
(i) Al तथा Mg
(ii) Al तथा Cu
(iii) Al, Cu, Mg तथा Ni
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ii) Al तथा Cu
प्रश्न .143 उस मिश्र धातु को बताइए जिसमें ऐल्यूमिनियम नहीं है-
(i) ड्यूरेलियम
(ii) मैग्नेलियम
(iii) पीतल
(iv) ऐल्यूमिनियम ब्रान्ज
उत्तर : (iii) पीतल ।
प्रश्न .144 ऐल्यूमिनियम नाइट्राइड का सही सूत्र है-
(i) Al3N2
(ii) AlN
(iii) Al2N3
(iv) Al4N2
उत्तर : (ii) AlN
प्रश्न .145 सबसे उत्तम उर्वरक है-
(i) अमोनियम सल्फेट
(ii) यूरिया
(iii) बेसिक कैल्सियम नाइट्रेट
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : (ii) यूरिया ।
प्रश्न .146 सम्पूर्ण खाद वह है जो मृदा को निम्न देती है-
(i) S तथा N2
(ii) S, N2, तथा P
(iii) N, K तथा P
(iv) Na, K तथा N2
उत्तर : (iii) N, K तथा P
प्रश्न .147 बेसिक कैल्सियम नाइट्रेट का सूत्र है-
(i) Ca(NO3)2.CaO
(ii) Ca(NO3)2·Ca(OH)2
(iii) Ca(NO3)2.H2O
(iv) Ca(NO3)2.CaCO3
उत्तर : (ii) Ca(NO3)2.Ca(OH)2
प्रश्न 148. यूरिया में नाइट्रोजन होती है-
(i) 30%
(ii) 35%
(iii)46.6%
(iv) 50%
उत्तर : (iii) 46.6%
प्रश्न 149. 17 वीं शताब्दी से पूर्व के मानव को इसके अतिरिक्त अन्य
प्रक्रम ज्ञात थे-
(i) कार्बनिक संश्लेषण
(ii) रंगना
(iii) मक्खन का सड़ना
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (i) कार्बनिक संश्लेषण।
प्रश्न 150. कार्बनिक यौगिकों का मुख्य स्रोत है-
(i) कोलतार
(ii) पेट्रोलियम
(iii) दोनों
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (iii) दोनों।
प्रश्न 151. व्होलर द्वारा प्रयोगशाला में संश्लेषित प्रथम कार्बनिक
यौगिक था-
(i) मेथेन
(ii) टार्टरिक अम्ल
(iii) यूरिया
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (iii) यूरिया ।
    
प्रश्न 152. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम कार्बनिक यौगिकइन्होंने
संश्लेषित किया था-
(i) कैकुले
(ii) हैनले
(iii) व्होलर
(iv) लीबिग
उत्तर : (iii) व्होलर ।
प्रश्न 153. जैव शक्ति सिद्धान्त का सर्वप्रथम खण्डन इसयौगिक के
संश्लेषण पर हुआ-
(i) यूरिया
(ii) मेथेन
(iii) एसीटिक अम्ल
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (i) यूरिया ।
प्रश्न 154 . निम्न में कार्बनिक यौगिक है-
(i) KOH
(ii) CaCl2
(iii) CuSO4
(iv) CH4
उत्तर : (iv) CH4
प्रश्न 155. कार्बन परमाणु की प्रत्येक दो संयोजकताओं की दिशाओं
के बीच का कोण होता है-
(i) 109°28'
(ii) 60°
(iii) 90°
(iv) 140°10'
उत्तर : (i) 109°28'
प्रश्न 156. CH3OH का आई०यू०पी०सी०ए० पद्धति में नाम है-
(i) मेथेनल
(ii) मेथिल ऐल्कोहॉल
(iii) एथेनोइक अम्ल
(iv) मेथेनॉल
उत्तर : (iv) मेथेनॉल |
प्रश्न 157. किसके जल अपघटन पर मेथेन प्राप्त होती है?
(i) Al4C3
(ii) CaC2
(iii) शुष्क बर्फ
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (i) Al4 C3
प्रश्न 158. पोटैशियम ऐसीटेट का विद्युत अपघटन करने पर ऐनोड
पर प्राप्त होती है-
(i) मेथेन
(ii) एथिलीन
(iii) एसिटिलीन
(iv) एथेन
उत्तर : (iv) एथेन।
प्रश्न 159. निम्न में कौन-सा सूत्र एक ऐल्केन को प्रदर्शित करता है-
(i) C3H6
(ii) C5H6
(iii) C3H8
(iv) C7H14
उत्तर : (iii) C3H8
प्रश्न 160. मेथिल मैग्नीशियम ब्रोमाइड पर जल की क्रिया से प्राप्त
होता है-
(i) C2H5OH
(ii) CH4
(iii) C2H6
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ii) CH4
प्रश्न 161. पोटैशियम ऐसीटेट के जलीय विद्युत का वैद्युत अपघटन
करने पर प्राप्त होती है-
(i) मीथेन
(ii) ऐथेन
(iii) प्रोपेन
(iv) एथिलीन।
उत्तर : (ii) ऐथेन।
प्रश्न 162. निम्नलिखित मेंन-सा सूत्र ऐल्केन को प्रकट करता है-
(i) C3H6
(ii) C9H18
(iii) C7H16
(iv) C2H2
उत्तर : (iii) C7H16
प्रश्न 163. एथिलीन किसके निर्जलीकरण से प्राप्त होती है?
(i) एथिल ऐल्कोहॉल
(ii) शक्कर
(iii) ऐल्डिहाइड
(iv) अम्ल
उत्तर : (i) एथिल ऐल्कोहॉल।
प्रश्न 164. एथिलीन क्षारीय KMnO4 के साथ अभिक्रिया करके देती है-
(i) ऐसिटिक अम्ल
(ii) एथिल ऐल्कोहॉल
(iii) ग्लाइकॉल
(iv) आक्सैलिक अम्ल
उत्तर : (iii) ग्लाइकॉल।
प्रश्न 165.
एक गैस क्षारीय KMnO4 विलयन को विरंजित करती है परन्तु यह अमोनियम AgNO3 के साथ कोई अवक्षेप नहीं देती है। यह गैस है-
(i) एथिलीन
(ii) एसिटिलीन
(iii) एथेन
(iv) मेथेन
उत्तर : (i) एथिलीन ।
प्रश्न 166. ब्यूटीन में होता है-
(i) एक एकल-बन्ध
(ii) एक द्वि-बन्ध
(iii) एक त्रि-बन्ध
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ii) एक द्वि-बन्ध।
प्रश्न 167. एथिलीडीन डाइब्रोमाइड को ऐल्कोहॉल KOHविलयन के
साथ गर्म करने पर प्राप्त होती है-
(i) एथेन
(ii) मेथेन
(iii) एसिटिलीन
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (iii) एसिटिलीन ।
प्रश्न 168. जब ऐसिटिलीन HBr से क्रिया करती है तो प्राप्त होता है-
(i) मेथिल ब्रोमाइड
(ii) एथिल ब्रोमाइड
(iii) एथिलीडीन ब्रोमाइड
(iv) एथिलीन ब्रोमाइड
उत्तर : (iii) एथिलीडीन ब्रोमाइड ।
प्रश्न 169. एसिटिलीन का सूत्र है-
(i) C2H2
(ii) CH 4
(iii) C2H6
(iv) C2H4
उत्तर : (i) C2H2
प्रश्न 170. ऐसिटिलीन क्रोमिक अम्ल (K2 Cr2 O7 +H2SO4 ) द्वारा
ऑक्सीकृत होकर निम्न यौगिक बनाती है-
(i) फार्मिक
(ii) आक्सैलिक अम्ल
(iii) ऐसीटिक अम्ल
(iv) ब्यूटरिक अम्ल
उत्तर : (iii) ऐसीटिक अम्ल ।

0 टिप्पणियाँ