प्रश्न 1. शुद्ध जल का pH मान है- (2017), (2023)
(i) 0
(ii) 7
(iii) 14
(iv) 7 से कम
उत्तर : (ii) 7
प्रश्न 2. विस्फोटक पदार्थ है- (2022)
(i) NCl3
(ii) PCl3,
(iii) AsCl3
(iv) SbCl3
उत्तर : (i) NCl3
प्रश्न 3. NH4Cl तथा NaNO2 के मिश्रण को गर्म
करने पर प्राप्त होने वाली गैस है-(2014)
(i) ऑक्सीजन
(ii) हाइड्रोजन
(iii) अमोनिया
(iv) नाइट्रोजन
उत्तर : (iv) नाइट्रोजन।
प्रश्न 4. उभयधर्मी ऑक्साइड है- (2022)
(i) N2 O3
(ii)P2 O3
(iii) Sb2 O3
(iv)Bi2 O3
उत्तर : (iii) Sb2 O3
प्रश्न 5. नाइट्रोजन के कुल ऑक्साइडों की संख्या है- (2018, 20)
(i) 2
(ii) 3
(iii) 4
(iv) 5
उत्तर : (iv) 5
प्रश्न 6. पर्यावरण को सर्वाधिक प्रदूषित करने वाली गैस है-(2020)
(i) H 2
(ii) N2
(iii) O2
(iv) CO2
उत्तर : (iv) CO2
प्रश्न 7. प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ है-(2014)
(i) लोहा
(ii) ताँबा
(iii) ग्रेफाइट
(iv) हीरा
उत्तर : (iv) हीरा।
प्रश्न 8. सफेद फॉस्फोरस का अणुसूत्र है- (2017, 23)
(i) P
(ii) P2
(iii) P4
(iv) P6
उत्तर : (iii) P4
प्रश्न 9. कार्बनिक यौगिकों के मूल स्रोत हैं- (2020)
(i) केवल जन्तु पदार्थ
(ii) केवल वनस्पति पदार्थ
(iii) जन्तु और वनस्पति पदार्थ
(iv) खनिज पदार्थ
उत्तर : (iii) जन्तु और वनस्पति पदार्थ ।
प्रश्न 10. विषम चक्रीय यौगिक है-(2022)
(i) पिरिडीन
(ii) टालुईन
(iii)नैफ्थेलीन
(iv) साइक्लोहेक्सेन
उत्तर : (i) पिरिडीन
प्रश्न 11. डन्स्टन परीक्षण से पहचान करते हैं-(2016)
(i) एथेनाल
(ii) ग्लिसरॉल
(ii) यूरिया
(iv) बेन्जीन
उत्तर : (ii) ग्लिसरॉल।
प्रश्न 12. एल्डिहाइड का क्रियात्मक समूह है- (2020)
(i) —OH
O
||
(ii) —C—H
O
||
(iii) —C—
O
||
(iv) —C—OH
O
||
उत्तर : (ii) —C—H
प्रश्न 13. कीटोन में उपस्थित होता है-(2015)
(i) -COOH
(ii) > C=O
(iii) -CHO
(iv) - OH
उत्तर : (ii) > C=O
प्रश्न 14. न्यूट्रॉन की खोज करने वाला वैज्ञानिक है- (2016)
(i) एण्डरसन
(ii) जेम्स चैडविक
(iii) जे० जे० थाम्सन
(iv) गोल्डस्टीन
उत्तर : (ii) जेम्स चैडविक
प्रश्न 15. H+ तथा H- में न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: है-2018
(i)1,1
(ii) 1,0
(iii)0,1
(iv) 0,0
उत्तर : (iv) 0,0
प्रश्न 16. मौलिक कण नहीं है- (2019)
(i) इलेक्ट्रान
(ii) प्रोटान
(iii) न्यूट्रान
(iv) पॉजीट्रान
उत्तर : (iv) पॉजीट्रान ।
प्रश्न 17. E = mc2 की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम है- (2019)
(i) रदरफोर्ड
(ii) गोल्डस्टीन
(iii)आइन्स्टीन
(iv) प्लांक
उत्तर : (iii) आइन्स्टीन ।
प्रश्न 18. 4 ग्राम H2 गैस से प्राप्त जल का द्रव्यमान है- (2018)
(i) 9 ग्राम
(ii) 18 ग्राम
(iii) 24 ग्राम
(iv) 36 ग्राम
उत्तर : (iv) 36 ग्राम।
प्रश्न 19. प्रबल अम्ल तथा प्रबल क्षार की उदासीनीकरण
ऊष्मा होती है-(2022)
(i) -13.68 किलोकैलोरी
(ii) +13.68 किलोकैलोरी
(iii) -13.00 किलोकैलोरी
(iv) +13.00 किलोकैलोरी
उत्तर : (i) -13.68 किलोकैलोरी।
प्रश्न 20. हाइड्रोनियम आयन का सूत्र है- (2017)
(i) H+
(ii) H-
(iii) H2+
(iv) H3 O+
उत्तर : (iv)H3 O+
प्रश्न 21. आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त में
तत्वों की संख्या होती है-(2019)
(i) 4
(ii) 2
(iii) 5
(iv) 8
उत्तर : (ii) 2
प्रश्न 22. ग्लिसरॉल का परीक्षण है- (2022)
(i) डन्स्टन परीक्षण
(ii) आयोडोफॉर्म परीक्षण
(iii) मॉलिश परीक्षण
(iv) लिबरमैन नाइट्रोसो परीक्षण
उत्तर : (i) डन्स्टन परीक्षण
प्रश्न 23. किसी गैस का वाष्प घनत्व 15 है। इसका अणुभार होगा-
(i) 15
(ii) 30
(iii) 45
(iv) 60
उत्तर : (ii) 30
प्रश्न 24. विक्टर-मेयर विधि से हम निम्नलिखित का
अणुभार ज्ञात कर सकते हैं-
(i) वाष्पशील पदार्थ
(ii) अवाष्पशील पदार्थ
(iii) विद्युत अपघट्य
(iv) इनमें से किसी का नहीं।
उत्तर : (i) वाष्पशील पदार्थ।
प्रश्न 25. किसी गैसीय अणु के अणु भार और
वाष्प घनत्व ( वा० घ०) में सम्बन्ध है-
(i) अणु भार = 2 x वा० घ०
(ii) अणु भार x वा० घ० = 2
(iii) अणु भार = 3 x वा० घ०
(iv) अणु भार =वा० घ०/2
उत्तर : (i) अणु भार = 2 × वा० घ० ।
प्रश्न 26. निम्नलिखित में संयोजकता के साथ क्या परिवर्तित होता है ?
(i) परमाणु भार
(ii) तुल्यांकी भार।
(iii) अणु भार
(iv) वाष्प घनत्व
उत्तर : (ii) तुल्यांकी भार।
प्रश्न 27. CO3--- का तुल्यांकी भार है- (2012)
(i) 15
(ii) 20
(iii) 30
(iv) 45
उत्तर : (iii) 30
प्रश्न 28. किसी अम्ल के अणुभार तथा तुल्यांकी भार में सम्बन्ध है-
(i) अणुभार = तुल्यांकी भार x भास्मिकता
(ii) अणुभार = तुल्यांकी भार x अम्लता
(iii) तुल्यांकी भार = अणु भार x भास्मिकता
(iv) अम्लता = तुल्यांकी भार x अणुभार
उत्तर : (i) अणुभार = तुल्यांकी भार × भास्मिकता।
प्रश्न 29. सल्फ्यूरिक अम्ल की भास्मिकता 2 है। अम्ल का तुल्यांकी भार
है-
(i) 18
(ii) 45
(iii)98/3
(iv) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर : (ii) 45
प्रश्न 30. H2SO4 का तुल्यांकी भार है- (2023)
(i)अणुभार/1
(ii)अणुभार/2
(iii) 2 x अणुभार
(iv)अणुभार/4
उत्तर : (ii) अणुभार/2
प्रश्न 31. परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है-
(i) H1
(ii) C12
(iii) O16
(iv) Cl35
उत्तर : (ii) C12
प्रश्न 32. किसी तत्व के परमाणु भार, तुल्यांकी
भार और संयोजकता में सम्बन्ध है-
(i) तुल्यांकी भार = परमाणु भार x संयोजकता
(ii) संयोजकता = परमाणु भार x तुल्यांकी भार
(iii) परमाणु भार = तुल्यांकी भार x संयोजकता
(iv) परमाणु भार = तुल्यांकी भार x संयोजकता x2
उत्तर : (iii) परमाणु भार = तुल्यांकी भार x संयोजकता।
प्रश्न 33. एक धातु ऑक्साइड का अणुसूत्र M2 O3 तथा
तुल्यांकी भार 12 है। धातु का परमाणु भार होगा-
(i) 12
(ii) 36
(iii) 48
(iv) 50
उत्तर : (ii) 36
प्रश्न 34. ड्यूलांग व पेटिट के नियम से, (परमाणु भार
x विशिष्ट ऊष्मा) का लगभग मान होता है-
(i) 3.2
(ii) 9.6
(iii) 1.62
(iv) 6.4
उत्तर : (iv) 6.4
प्रश्न 35. एक धातु M का परमाणु भार 27 तथा तुल्यांकी भार 9 है। इस धातु के ऑक्साइड का सूत्र होगा-
(i) MO
(ii) M2 O
(iii) M2 O3
(iv) M3O
उत्तर : (iii) M2 O3
प्रश्न 36. एक ठोस तत्व के परमाणु भार तथा
उसकी विशिष्ट ऊष्मा का सम्बन्ध है-
(i) परमाणु भार/विशिष्ट ऊष्मा = 6.4
(ii) परमाणु भार/6.4 = विशिष्ट ऊष्मा
(iii) परमाणु भार × विशिष्ट ऊष्मा = 6.4
(iv) विशिष्ट ऊष्मा + परमाणु भार = 6.4
उत्तर : (iii) परमाणु भार x विशिष्ट ऊष्मा = 6.4
प्रश्न 37. रेडियोऐक्टिवता तत्व के आविष्कारक थे-
(i) रदरफोर्ड
(ii) चैडविक
(iii) हेनरी बेकुरेल
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (iii) हेनरी बेकुरेल
प्रश्न 38. किसकी भेदन क्षमता न्यूनतम है-
(i) a-किरणें
(ii) B-किरणें
(iii) y-किरणें
(iv) X -किरणें
उत्तर : (i) a-किरणें ।
प्रश्न 39. निम्न में से किस पर ऋणावेश होता है-
(i) a-किरणें
(ii) B- किरणें
(iii) y-किरणें
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (ii) B-किरणें ।
प्रश्न 40. गामा किरणें हैं-
(i) उच्च ऊर्जायुक्त पॉजीट्रॉन
(ii) न्यून ऊर्जायुक्त इलेक्ट्रॉन
(iii) उच्च ऊर्जायुक्त इलेक्ट्रॉन
(iv) उच्च ऊर्जायुक्त वाली विद्युत व चुम्बकीय तरंगें ।
उत्तर : (iv) उच्च ऊर्जायुक्त वाली विद्युत व चुम्बकीय तरंगें।
प्रश्न 41. B-कण है-
(i) प्रोटॉन
(ii) न्यूट्रॉन
(iii) इलेक्ट्रॉन
(iv) हीलियम नाभिक
उत्तर : (iii) इलेक्ट्रॉन ।
प्रश्न 42. निम्न में से किस पर धनावेश होता है-
(i) a-किरणें
(ii) B-किरणें
(iii) y-किरणें
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (i) a-किरणें।
प्रश्न 43. किसी गैस का अणुभार W है। इस गैस के
N. T. P. पर 11.2 लीटर का भार होगा-
(i)W/2
(ii) W
(iii) 2W
(iv) 3W
उत्तर : (i) W/2
प्रश्न 44. N. T. P. पर 5.6 लीटर SO2 का भार होगा-
(i) 12 ग्राम
(ii) 14 ग्राम
(iii) 16 ग्राम
(iv) 20 ग्राम
उत्तर : (iii) 16 ग्राम।
प्रश्न 45. 22.4 लीटर आयतन वाली प्रत्येक गैस का भार होगा-
(i) एक ग्राम-अणु
(ii) दो ग्राम-अणु
(iii) तीन ग्राम-अणु
(iv) चार ग्राम-अणु
उत्तर : (i) एक ग्राम-अणु।
प्रश्न 46. किसी गैस के एक ग्राम अणुभार में विद्यमान
अणुओं की संख्या को कहते हैं-
(i) अणु भार
(ii) परमाणु संख्या
(iii) वाष्प घनत्व
(iv) आवोगाद्रो संख्या
उत्तर : (iv) आवोगाद्रो संख्या ।
प्रश्न 47. 7 ग्राम नाइट्रोजन गैस का सा० ता० दा० पर आयतन है-
(i) 22400 मिली
(ii) 5600 मिली
(iii) 11200 मिली
(iv) 600 मिली
उत्तर : (ii) (iii) 11200 मिली
प्रश्न 48. आवोगाद्रो संख्या का मान होता है-
(i) 6023 × 10 (23)
(ii) 602.3 × 10 (23)
(iii) 60.23×10 (-23)
(iv) 6.023 x 10 (23)
उत्तर : (iv) 6.023 x 10 (23)
प्रश्न 49. 0.1 मोल H2 गैस में इसके अणुओं की संख्या है- (2016)
(i) 6.023 x 10 (23)
(ii) 6.023 x 10 (24)
(iii) 6.023 x 10 (22)
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (iii) 6.023 x 10 (22)
प्रश्न 50. फेरिक क्लोराइड का जलीय विलयन है-
(i) अम्लीय
(ii) क्षारीय
(iii) उदासीन
(iv) उभयधर्मी

0 टिप्पणियाँ